--धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित सीठियो बाजार की घटना

RANCHI (31 July): राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित सीठियो बाजार में एचईसी में सप्लाई का काम करने वाले ठेकेदार राजेश कच्छप को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। गंभीर अवस्था में राजेश को रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। राजेश अपने एक मित्र के साथ सीठियो बाजार गए थे। बाजार से लौटने के क्रम में 4 की संख्या में अपराधी उनका रास्ते में ही इंतजार कर रहे थे। जैसे ही बाजार से निकलकर वह सड़क के पास पहुंचे, अपराधियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में तीन गोलियां राजेश को लगी। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े आये तब तक हमला करनेवाले अपराधी भाग खड़े हुए। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई मौके पर पहुंची पीसीआर वैन ने घायल राजेश को अस्पताल पहुंचाया। रिम्स अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने राजेश का ऑपरेशन कर तीनों गोलियां निकाल दी हैं, लेकिन अभी भी राजेश की स्थिति गंभीर बनी हुई है। राजेश पर हमले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची धुर्वा पुलिस की टीम ने मामले की जांच के दौरान अपराधियों का सुराग लगा लिया है। धुर्वा थाना प्रभारी ने बताया कि जिन अपराधियों ने राजेश को गोली मारी है उनकी पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे। पुलिस के अनुसार ठेकेदारी में हुए विवाद को लेकर राजेश पर हमला किया गया है।

Posted By: Inextlive