एनएएस कॉलेज में भिड़े दो गुट, सरेआम हुई फायरिंग

आनन-फानन में पहुंची पुलिस, कॉलेज के बाहर तैनात पुलिस बल

 

meerut@inext.co.in
MEERUT : एनएएस कॉलेज में एक बार फिर छात्र संघ चुनाव को लेकर दो छात्रों के गुट में सरेआम फायरिंग हुई। जिससे कॉलेज में भगदड़ मच गई। कॉलेज प्रशासन ने आनन- फानन में पुलिस को फोन किया। पुलिस ने कॉलेज के बाहर खड़े पांच युवकों को दबोच लिया। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि बाहर के छात्रों ने कॉलेज में फायरिंग की थी। जबकि पुलिस का कहना है कि किसी ने फायरिंग करने की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। इसलिए कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। कालेज के बाहर फोर्स तैनात कर दिया गया है।

 

क्या है मामला

एनएएस कॉलेज में सोमवार को सुबह 11 बजे करीब छात्रों के एक गुट ने दूसरे गुट पर फायरिंग की। फायरिंग करते ही दूसरा गुट कॉलेज की दीवार फांदकर फरार हो गया। इसके बाद जिस गुट पर फायरिंग की गई थी। उस गुट के कई युवक कॉलेज परिसर में एकत्रित हुए। जिसने फायरिंग की थी। उस गुट पर दो राउंड फायर किए। कॉलेज में फायरिंग होते ही छात्र छात्राओं में खलबली मच गई। सभी कॉलेज से बाहर की तरफ भाग लिए। कालेज प्रशासन ने तुंरत ही सौ नंबर पर पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर सिविल लाइन समेत सौ नंबर की गाड़ी ने पांच संदिग्ध युवकों को दबोच लिया। उन्हें हिरासत में लेकर थाने ले आई। इसके बाद कॉलेज में पुलिस बल तैनात कर दिया। वहीं, कालेज के चीफ प्रॉक्टर डॉ। सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि कॉलेज की बाउंड्री वॉल के पास से एक राउंड फायर हुआ। उसके दो घंटे बाद दूसरी ओर से दो राउंड फायर किया गया। गोली किसने, किसके गुट ने, क्यों चलाई, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। वहीं, इंस्पेक्टर सिविल लाइन अब्दुल रहमान का कहना है कि पांच छात्रों को हिरासत में रखा गया था। देर शाम उन्हें छोड़ दिया गया है। किसी ने गोली चलने की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।

Posted By: Inextlive