भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की हालिया हुई शादी अचानक से चर्चा में आ गई। उनके विवाह समारोह के दौरान जश्न में गोली चलाने के मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह फायरिंग रवींद्र जडेजा के एक ननिहाल पक्ष के रिश्‍तेदार की ओर से की गई थी।


छह गोलियां हवा में चलाईंभारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने हाल ही में 17 अप्रैल को अपनी जिंदगी की नई पारी शुरू की। 17 अप्रैल को रीवा सोलंकी से धूमधाम से विवाह मनाया गया। ऐसे में अचानक से इनकी शादी चर्चा में आ गई है। इनके विवाह समारोह के दौरान जश्न में गोली चलाने के मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। सूत्रों की मानें तो बारात निकलने के दौरान रवींद्र जडेजा के एक रिश्तेदार ने एक पिस्तौल से छह गोलियां हवा में चलाईं। यह पूरा दृश्य वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिससे अब इस मामले में पुलिस एक्शन लेने की तैयारी में हैं। इस पूरे मामले में लोधिका तहसील थाने के अधिकारी एमएन राणा का कहना है कि उन्होंने जडेजा परिवार के यहां शादी के वीडियो देखे हैं। किसी की गिरफ्तारी नहीं
जिसमें रवींद्र जडेजा के ननिहाल पक्ष के रिश्तेदार कृपालसिंह जडेजा को हवा में फायरिंग करते देखा गया है। जिसके चलते अब उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा की शादी काफी धूमधाम से मनाई गई। रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवा राजकोट के बड़े बिजऩेसमैन हरदेव सिंह सोलंकी की बेटी हैं। रीवा ने अभी हाल ही में आत्मीय इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इन दिनों वह दिल्ली में आईएएस परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। वह और रवींद्र जडेजा काफी समय से एक दूसरे को जानते हैं।

inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra