- आरोपियों ने मांगी थी घूमने के लिए गाड़ी, लूटपाट मामले में प्राथमिकी दर्ज

patna@inext.co.in

BEGUSARAI/PATNA: गढ़पुरा थाना में बुधवार को छोटी केवाल गांव निवासी डॉ। अशोक कुमार ने गोलीबारी एवं लूटपाट की घटना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें यह बताया गया है कि मंगलवार की शाम खोदावंदपुर के नारायणपुर निवासी राजू रजक, दुनही गांव के दीपक रजक, रोहित रजक व राजू रजक के अलावा अन्य छह लोगों ने दुनही गांव स्थित डॉ। उर्मिला पब्लिक स्कूल परिसर में पहुंचकर बच्चे को ढ़ोने वाली गाड़ी घूमने के लिए मांगने आया था। गाड़ी नहीं देने पर उपरोक्त लोगों ने पिस्टल के नोंक पर उनकी पत्नी डॉ। उर्मिला ठाकुर जो राजद के प्रदेश प्रवक्ता भी हैं। उनके सर पर सटाकर उन्हें घसीटते हुए डॉ। अशोक कुमार के नजदीक ले गया। चाभी देने से मना करने पर उनलोगों ने जान मारने की नियत से अशोक कुमार के उपर दो राउंड गोली फायर किया।

कैश समेत कीमती सामान की लूटपाट

संयोगवश एक भी गोली उन्हें नहीं लगी। इसके साथ ही एक सोने का चेन, 50 हजार रुपये और अन्य कीमती सामान लूटपाट कर ले जाने की बात आवेदन में दर्शाया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रूबी कांत कच्छप ने बताया कि आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इसके साथ ही अनुसंधान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Posted By: Inextlive