सिटी के आईटीआई हेहल में सैटरडे को रांची और इसके आसपास स्टूडेंट का जमावाड़ा लगा. जिसमें स्टूडेंट को उनके सर्टिफिकेट के आधार पर सीधा नियुक्ति पत्र दिया गया. फस्र्ट डे अलग-अलग कंपनियों ने अलग अलग कैटेगरी में 433 स्टूडेंट्स को फाइनल सेलेक्शन करके हाथ में कॉल लेटर दिया. दो दिनी रोजगार मेला झारखंड गवर्नमेंट के श्रम एवं प्रशिक्षण डिपार्टमेंट ने आयोजित किया है.

सर्टिफिकेट लेकर पहुंचे स्टूडेंट्स
जॉब पाने का सपना लिए रांची के स्टूडेंट्स अपना एजूकेशनल सर्टिफिकेट लेकर रोजगार मेला में पहुंचे। कई स्टूडेंट्स का सेलेक्शन हुआ, तो कई स्टूडेंट निराश होकर लौट गए। जितने भी स्टूडेंट मेला में आए थे, सभी अलग अलग कंपनियों के स्टॉल पर जा रहे थे और वहां अपने एजूकेशन के अनुसार जॉब
देख रहे थे।

26 कंपनियां आईं मेले में
रोजगार मेला के पहले दिन 26 कंपनियों ने अपना स्टॉल लगाया, जिसमें इंश्योरेंस, मेडिकल, सिक्योरिटी, ऑटोमोबाइल और होटल इंडस्ट्री की कंपनी के द्वारा स्टॉल लगाया गया। गवर्नमेंट के द्वारा 46 कंपनियों को स्टॉल लगाने का ऑफर दिया गया था। सारी कंपनियों ने स्टॉल लगाने के लिए मंजूरी भी दी थी, लेकिन आधे से अधिक कंपनियां फस्र्ट डे नहीं आयीं।

आज भी है मेला
लेबर डिपार्टमेंट के असिस्टेंट डायरेक्टर मंगल सिंह मुंडा ने बताया कि रोजगार मेला के फस्र्ट डे कुल 1100 स्टूडेंट को शॉर्टलिस्ट किया गया, जिनमें से पहले ही दिन 433 लोगों को जॉब दी गई। बच गए लोगों को आज कॉल लेटर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहला दिन होने के कारण स्टूडेंट की संख्या कम रही, लेकिन आज और अधिक स्टूडेंट के आने की संभावना है।

Posted By: Inextlive