आगरा में उप निर्वाचन आयुक्त शुक्रवार को पहले चार चरण की वोट काउंटिंग का प्रशिक्षण देंगे।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW : पहले चार चरणों के चुनाव की मतगणना का प्रशिक्षण शुक्रवार को दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण आगरा में भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन देंगे। इसमें इन चरणों के जिला निर्वाचन अधिकारियों व संबंधित मंडलायुक्तों को बुलाया गया है।42 सीटों के अधिकारियों को दी जाएगी ट्रेनिंग


मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल। वेंकटेश्वर लू ने बताया कि चार चरणों के चुनाव से जुड़े जिलों में सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, अमरोहा, बुलन्दशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, एटा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फीरोजाबाद, मैनपुरी, कासगंज, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा, औरैया, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा और बांदा शामिल हैं जिनके जिला निर्वाचन अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग आगरा के मॉडल काउटिंग सेंटर में दी जाएगी। इस दौरान काउंटिंग प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी के अलावा सवाल-जवाब भी होंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के निर्देश पहले ही भेज दिए गए हैं।

पांच चरण हुए पूरे


अब तक लोकसभा चुनाव के पांच चरण का चुनाव हो चुका है। इसमें यूपी की राजधानी लखनऊ के अलावा धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज और गोंडा सीटें शामिल हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चला। इस चरण में 6 मई को लखनऊ में शाम छह बजे तक करीब 53.94 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Posted By: Molly Seth