भारत में बुलेट ट्रेन से भी तेज चलने वाली हाइपरलूप ट्रेन को हरी झंडी मिल गई है। आंध प्रदेश सरकार ने अमेरिका की एक कंपनी के साथ समझौता किया है। यह ट्रेन इतनी तेज चलेगी कि एक घंटे का सफर 6 मिनट में पूरा हो जाएगा। पढ़ें पूरी खबर....

भारत में चलेगी हाइपरलूप ट्रेन
भारत में हाइपरलूप ट्रेन का सपना अब पूरा होगा। आंध्र प्रदेश सरकार ने अमेरिका की हाइपरलूप ट्रांसपोर्टेशन टेक्नोलॉजी (एचटीटी) से एक अग्रीमेंट साइन किया है। जिसके तहत आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से अमरावती के बीच हाइपरलूप लाइन बिछाई जाएगी। इसका काम अक्टूबर से शुरु होगा। यह प्रोजेक्ट पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत किया जाएगा। भारत में पहली बार इस तरह का कोई समझौता हुआ है।

1600 करोड़ रुपये का आएगा खर्च
एचटीटी के चेयरमैन और को-फाउंडर बिबोप ग्रेस्टा के मुताबिक, उनकी कंपनी भारत में हाइपरलूप पाइप बिछाने की तैयारी कर रही है। वह इस तकनीक को भारत में लाकर काफी खुश हैं। आपको बता दें कि यह काफी बड़ा प्रोजेक्ट होगा। जिसकी लागत तकरीबन 1300 से 1600 करोड़ रुपये की होगी।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari