Gorakhpur : बुक लवर्स के लिए फस्र्ट टाइम सिटी में 'नेशनल बुक फेयर' ऑर्गेनाइज किया गया है. सिटी के टाउनहाल ग्राउंड में चलने वाला नेशनल बुक फेयर 27 अक्टूबर तक चलेगा. डीएम रवि कुमार एनजी ने नेशनल बुक फेयर का इनॉगरेशन किया. बुक फेयर के फस्र्ट डे गोरखपुराइट्स में काफी एक्साइटमेंट दिखाई दिया. इसमें सबसे आगे रिसर्च स्कॉलर यूथ रहे. इस वक्त लेटेस्ट बुक में 'मां का ध्यान रखना' काफी डिमांड में है. इसे कोरिया की एक लेखिका ने लिखा है. इसका 19 भाषाओं में ट्रांसलेशन किया गया है.


हर एक बुक पर है डिस्काउंट नेशनल बुक फेयर के ऑर्गेनाइजर देवराज अरोरा ने बताया कि  बुक फेयर में गोरखपुराइट्स को डिफरेंट्स पब्लिसर्स के बुक पढऩे और खरीदने का एक सुनहरा मौका मिला है। पहली बार गोरखपुर में नेशनल फेयर लगा है। इसलिए हर वर्ग के लोगों में काफी उत्साह है। बिना बुक पढ़े नींद नहीं आती टाउन हाल के कचहरी ग्राउंड में लगे 'नेशनल बुक फेयर' मे डीएम रवि कुमार एनजी ने शिरकत की। उन्होंने लगभद हर बुक स्टाल पर नेशनल और इंटरनेशनल राइट्र्स द्वारा लिखी गई बुक्स देखी और पढ़ी भी। उन्होंने आई नेक्स्ट से शेयर किया कि हर किसी को बुक्स पढऩी करनी चाहिए। अपने बारे में बताया कि वे सोने से पहले बुुक जरूर पढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि अच्छी किताबों के शौकीन को ऐसे फेयर में जरूर शिरकत करनी चाहिए। रिसर्च में काफी फायदा मिलेगा


गोरखपुर में नेशनल बुक फेयर लगना एक अच्छा संकेत है। इस फेयर से हमारे रिसर्च में काफी हेल्प मिलेगी। मैं हिंदी से रिसर्च कर रहीं हूं। मैने श्री लाल शुक्ल की 'अज्ञातवास' खरीदी है।सुकन्या लखनऊ में नेशनल बुक फेयर नहीं जा सकी थी। इसलिए गोरखपुर आई हूं। बच्चों के लिए स्टोरी बुक्स और खुद के लिए नॉवेल लिए?हैं।रितु दास

नेशनल और इंटरनेशनल राइटर्स के कई बुक्स को मैने परचेज भी किए हैं। वहीं बच्चों के लिए भी मैंने बुक्स खरीदी हैं।प्रियंका

Posted By: Inextlive