बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी की उत्‍तर प्रदेश में पहली रैली कानपुर में होगी. भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की.


गुजरात के चीफ मिनिस्टर ऑफिस की ओर से तय किए गए कार्यक्रम के मुताबिक मोदी ने अक्टूबर और नवम्बर में इन रैलियों के लिए सहमति दे दी है. पहली रैली 15 अक्टूबर को कानपुर में, दूसरी 25 अक्टूबर को झांसी में और तीसरी 8 नवम्बर को बहराइच में होगी. जिन तीन जगहों पर मोदी की रैली होने जा रही है वहां फिलहाल कांग्रेस के सांसद हैं. केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल लगातार तीन बार कानपुर से सांसद चुने गए हैं. वहीं झांसी से प्रदीप आदित्य जैन और बहराइच से कमल किशोर ने पिछले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की थी. पार्टी सोर्सेज के मुताबिक अगले साल लोकसभा चुनावों के पहले यूपी में मोदी की छह और रैलियां प्रस्तावित हैं. अभी लोकसभा में यूपी से बीजेपी के दस सांसद हैं. 1998 के इलेक्शंस में यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से बीजेपी के टिकट पर 58 कैंडिडेट जीते थे.

Posted By: Satyendra Kumar Singh