Meerut: संदीप भाटिया अपने काम में काफी व्यस्त रहते हैं. उनके पास जिम जाकर फिटनेस बरकरार रखने का समय नहीं है. इसी मुसीबत को देखते हुए संदीप भाटिया कुछ ऐसी तरकीब सोच रहे हैं कि घर में ही जिम बना लिया जाए.


 भाटिया जी जैसे ही कई लोग हैं, जो जिम नहीं पहुंच पाते हैं। अगर आप भी घर पर जिम की प्लानिंग बना रहे हैं तो हम आपको बताते हैं मार्केट में किस तरह के इंपोर्टेड एक्सक्लूसिव जिम का साजो सामान मौजूद है। जिससे आप खुद को फिट रख सकते हैं। बॉयो फोर्सप्राइज - 93,960 बायो फोर्स इंपोर्टेड मशीन है। इस मशीन की खास बात ये है कि आप इस एक मशीन से ही कई तरह की एक्सरसाइज कर सकते हैं। इस मशीन से चेस्ट, थाई, बायसेप्स, ट्राइसेप्स की सभी एक्सरसाइज एक साथ की जा सकती हैं।ट्रेड मीलइंडियनप्राइज- 55,000 से 90,000इंपोर्टेडप्राइज- 1,27,000 से 2,00,000


टे्रड मील आपके वजन को कंट्रोल रखती है। स्पीड तय करते हुए आप एक जगह खड़े होकर दौड़ सकते हैं। इस मशीन से आप दौड़ते वक्त अपनी हार्ट रेट, कैलोरीज, पल्स रेट और डिस्टेंस स्क्रीन पर देख सकते हैं। खास बात ये है इन इंपोर्टेड ट्रेडमील पर 15 साल की गारंटी दी जा रही है।साइकलिंगइंपोर्टेडप्राइज- 60,000

साइकलिंग उनके लिए बेहतर होती है जो लोग अधिक फैट से परेशान है। इसी फैट के कारण उन्हें बैक प्रॉब्लम भी अधिकतर होती है। इस परेशानी के लिए साइकलिंग एक बेहतर ऑप्शन है। ब्रेमशे की ये साइकलिंग मशीन आपको फैट रिड्यूज करने में सहायक साबित होगी। फूसबॉल टेबलप्राइज - 21,000घर में ही फुटबॉल से मिलता जुलता गेम खेलने का मन हो तो, आप फूसबॉल इंज्वाय कर सकते हैं। फूसबॉल ऐसा गेम है जो दो लोगों के बीच खेला जाता है। इसमें हैंडल से आपको विरोधी के पाले में गेंद पहुंचानी होती है।डम्बल्सइंपोर्टेड400 रुपए पर केजीइंडियन100 रुपए पर केजीडम्बल्स भी एक्सरसाइज का एक मेन पार्ट है। डम्बल्स से आप अपनी बाइसेप्स बना सकते हैं। इंडियन डम्बल्स की रेंज 100 रुपए पर केजी से स्टार्ट होती है, वहीं इंपोर्टेड न्योर्पेन डम्बल्स भी अच्छे ऑप्शन साबित होते हैं।वाइब्रेशन मशीनप्राइज 1,28,000वाइब्रेशन मशीन भी एक्सरसाइज करने का एक अच्छा ऑपशन है। इस मशीन को खरीदकर आप अपनी फिटनेस को मेंटेन रख सकते हैं। इस मशीन से आप अपने फेट को बर्न कर सकते हैं, साथ ही फिट रहना है तो इसके लिए भी ये मशीन बेहतर है।क्रॉस ट्रेनरप्राइज- 3,87,335क्रॉस टे्रनर मशीन आपकी बॉडी को टॉन्डअप कर देगी। आपकी बॉडी में जितना भी एक्स्ट्रा फैट है, ये मशीन उसे निकालकर आपको पूरी तरह से फिट कर देगी।

"हमारे स्टोर पर सभी इंपोर्टेड एक्सरसाइज इक्यूपमेंट मौजूद है। जिससे लोग एक बेहतर एक्सरसाइज कर सकते हैं."
बदर सिद्दकी, स्टोर मैनेजर तुन्तुरी

Posted By: Inextlive