patna@inext.co.in
ROHTAS/PATNA : रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का तार रोहतास जिला से भी जुड़ा है। झारखंड की गढ़वा पुलिस ने गुरुवार देर रात रोहतास जिला से गिरोह के पांच गुर्गो को गिरफ्तार किया। उन सभी को लेकर गढ़वा पुलिस लौट गई। गढ़वा थाना में इलाहाबाद रेलवे बोर्ड के जरिए नौकरी दिलाने के एवज में 85 हजार रुपए ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। प्राथमिकी दर्ज कराने वाला मंजूर आलम गढ़वा थाना के संग्रहेकला गांव का वासी है।

बेरोजगारों से ठगी की बात स्वीकारी

गढ़वा के पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने नामजद अभियुक्त बबन ठाकुर को गिरफ्तार किया। वह रोहतास थाना के थुम्हा निवासी है। बबन ने स्वीकार किया कि झारखंड के गढ़वा, पलामू और बिहार के सासाराम, डेहरी ऑन सोन में बेरोजगारों से ठगी की गई है। उसने गिरोह के दूसरे सदस्यों के नाम उजागर किए। उसके बाद पुलिस ने रोहतास जिला में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी शुरू की। चुटिया थाना क्षेत्र के तिलोखर निवासी अर¨वद कुमार, नौहटा निवासी गजानन उपाध्याय, डेहरी नगर थाना क्षेत्र के सनी कुमार पटेल और मंटू कुमार की गिरफ्तारी हुई।

Posted By: Inextlive