-सीएम ने इंटर कॉलेज में रामेश्वर की प्रतिमा का किया अनावरण

सीएम बोले, नहीं मिला लाभ तो शिक्षा वित्त निगम की स्थापना की

CHAMPARAN/PATNA: सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सूबे में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को सुधारने के लिए पांच नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना होगी। साथ में नर्सिंग कॉलेज भी संचालित होंगे। ताकि, नर्सिंग स्टाफ की कमी को पूरा किया जा सकेगा। वे रविवार को जिले के हरसिद्धि स्थित महावीर रामेश्वर इंटर कॉलेज में महावीर व रामेश्वर की प्रतिमाओं के अनावरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सूबे की शिक्षण व्यवस्था को लेकर किए जा रहे प्रयासों और पूर्व में किए गए कायरें पर विस्तार से प्रकाश डाला।

शिक्षा के क्षेत्र किए बदलाव

सीएम ने कहा कि वर्ष 2005 में जब हमें सरकार बनाने का अवसर मिला तो शिक्षा के विकास के लिए कई कदम उठाए। उस समय आकलन में पता चला कि 12.5 प्रतिशत बच्चे स्कूलों से बाहर हैं। फिर हमने 22 हजार नए विद्यालयों की स्थापना की। तीन लाख से ज्यादा शिक्षकों का नियोजन किया। अब स्कूलों से बाहर बच्चों की संख्या काफी घटी है। इस बीच यह बात सामने आई कि स्कूलों में नामांकन ना करानेवाले सर्वाधिक बच्चे महादलित और अल्पसंख्यक समुदाय के हैं। फिर हमने महादलित बस्तियों में टोला सेवकों की नियुक्ति की। अल्पसंख्यक बस्तियों में शिक्षा स्वयंसेवक बहाल किए। इसका असर यह हुआ कि बच्चे स्कूल से जुड़ने लगे। स्कूलों में लड़कियों की संख्या बढ़ी नीतीश कुमार ने कहा कि एक वक्त था जब लड़कियां प्राथमिक विद्यालय से आगे की पढ़ाई नहीं कर पाती थीं। वजह थी गरीबी। फिर हमने मध्य विद्यालय में बालिका पोशाक योजना और इसके बाद बालिका साइकिल योजना की शुरुआत की। 2008 में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली लड़कियों की संख्या मात्र 1.70 लाख थी। अब यह संख्या बढ़कर 9 लाख हो गई है।

Posted By: Inextlive