एसएसपी ने सभी स्थानों पर की उपनिरीक्षकों की तैनाती

prayagraj@inext.co.in

कुंभ मेला समाप्त होने के बाद संगम के आसपास के एरिया में स्थित धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ऑफिसर गंभीर हैं. यही कारण है कि दारागंज थाना एरिया में पांच नई पुलिस चौकियां सृजित करके यहां एसआई लेवल के अधिकारी की तैनाती कर दी गयी है. ये सभी वे हैं जिन्होंने मेला के दौरान अपनी डयूटी का निर्वहन किया था.

हर साल लगता है माघ मेला

कुंभ और महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज में क्रमश: छह और 12 साल पर किया जाता है. यह देश का इकलौता शहर है जहां प्रत्येक वर्ष माघ मेले का आयोजन होता है. इसका फॉर्मेट माघ मेले जैसा ही होता है बस दायरा थोड़ा सिमटा हुआ होता है. इसी के चलते इस इलाके को संवेदनशील माना जाता है. एसएसपी अतुल शर्मा ने इसी के चलते चौकियों का सृजन करते हुए तैनाती की है. दरोगाओं के चयन में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि जो कुंभ में इसके आसपास के स्थानों पर ड्यूटी कर चुके हों, उन्हें ही तैनात किया जाय.

नई चौकियां और तैनाती

पुलिस चौकी अलोपी बाग (अलोप शंकरी देवी मंदिरर) विजेन्द्र सिंह

पुलिस चौकी वेणी माधव (वेणी माधव मंदिर) कौशलेन्द्र बहादुर सिंह

पुलिस चौकी अक्षयवट (किला के बाहर) राजकुमार त्रिवेदी

पुलिस चौकी दशाश्वमेध (घाट के समीप) महावीर सिंह

पुलिस चौकी परेड (मेला विकास प्राधिकरण ऑफिस के निकट) दुर्गेश कुमार राय

Posted By: Vijay Pandey