साल 2016 खत्म होने को है। ऐसे में यह साल भी हर क्षेत्र अपने पीछे कुछ न कुछ छोड़कर जा रहा है। जिसमें रेसलिंग भी शामिल है। इस साल डब्ल्यूडब्ल्यूई में 5 नए चेहरे शामिल हुए है। जिन्‍होंने अपने शानदार प्रदर्शन से ये जता दिया कि आने वाले साल में ये रिंग में अपना जलवा बिखेरेंगे। इसके पहले ये टी.एन.ए के बड़े चेहरे बन चुके हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि वो चेहरे कौन हैं तो कोई बात नहीं। आइए हम आपको मिलवाते हैं इन रेसलर्स से....


बैरन कॉर्बिन:इसमें दूसरा नाम बैरन कॉर्बिन का है। इन्होंने आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल में अपना डेब्यू किया है। इन्होंने रैसलमेनिया 32 में रैसलर्स की भीड़ में आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल जीतकर तीसरे रेसलर के रूप में अपनी पहचान बनाई। ये कॉर्बिन डॉल्फ जिंगलर और कैलिस्टो जैसे रेसलर्स के साथ रह चुके हैं। जेम्स एल्सवर्थ:जेम्स एल्सवर्थ ने डेब्यू मैच ब्रौन स्ट्रोमैन के हाथों मार जरूर खाई लेकिन बाद में वह डब्ल्यूडब्ल्यूई वर्ल्ड के लिए चुने गए। इस दौरान यह काफी लोकप्रिय हुए। अगले साल भी यह कई बड़े चेहरों के साथ रिंग में सामना करते दिखेंगे। 9 बार मैदान पर छक्का लगाकर जीत दिलाने का रिकॉर्ड सिर्फ धोनी के नाम...एलैक्सा ब्लिस:
इस साल मिले रेसलर्स में एलैक्सा ब्लिस भी शामिल हैं। डब्ल्यूडब्ल्यूई में डेब्यू में ही ये सबके दिलों पर छा गई थीं। 5 फुट 1 इंच वाली एलैक्सा को छोटा पैकेट, बड़ा धमाका के नाम से बुलाया जाता है।2016 में इन क्रिकेटर्स ने ODI के दौरान खेली ऐसी बेहतरीन पारियां

Sports News inextlive from Sports News Desk

Posted By: Shweta Mishra