भारत में बिजली की समस्या से जूझ रहे तमाम लोगों के लिए यह खबर काफी सुकून देने वाली हो सकती है क्योंकि ये सोलर पार्क बनने के बाद भारत में बिजली की समस्‍या शायद पूरी तरह खत्म हो जाएगी।

दुनिया में बन रहे टॉप 10 सोलर पार्क में से 5 होंगे भारत के पास

कानपुर। अमेरिका के इंस्टीट्यूट ऑफ एनर्जी इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंसियल एनालिसिस द्वारा जारी हालिया रिपोर्ट में बताया है कि दुनिया भर में बन रहे 10 सबसे बड़े सोलर पार्क्स में से 5 पार्क भारत में होंगे। अमेरिका के इस इंस्टीट्यूट द्वारा जारी रिपोर्ट कहती है कि पिछले कुछ सालों के दौरान दुनियाभर में बिजली उत्पादन के क्षेत्र में हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी, विंड एनर्जी समेत सोलर पावर का काफी इस्तेमाल बढ़ रहा है और कम से कम लागत पर बिजली का जबरदस्त उत्पादन हो रहा है।

 

पूरी दुनिया में बन रहे हैं 14 सबसे बड़े सोलर पावर प्रोजेक्ट

अमेरिका के ऊर्जा अर्थशास्त्र और वित्तीय विश्लेषण संस्थान की आफीशियल वेबसाइट ieefa.org पर जारी यह रिपोर्ट बताती है कि आने वाले कुछ समय में बिजली उत्पादन के क्षेत्र में भारत एक बड़ा सुपरपावर बनकर उभरेगा। इस रिपोर्ट में दुनियाभर में बन रहे 14 सबसे बड़े सोलर पावर प्रोजेक्ट की लिस्ट जारी की गई है जिसमें से पांच भारत में हैं। इस लिस्ट में भारत के अलावा चीन, यूएई, पाकिस्तान, मेक्सिको, जापान, ऑस्ट्रेलिया समेत दुनिया के वो देश शामिल हैं, जो अपने यहां सबसे बड़े सोलर पावर प्लांट बना रहे हैं।


भारत में कहां
-कहां लग रहे हैं ये 5 सबसे बड़े प्रोजेक्ट

1- वर्ल्ड के टॉप 14 सोलर पावर पार्कों की लिस्ट में पहले नंबर पर है भारत का Bhadla Industrial Solar Park है, जो राजस्थान में बन रहा है। इस सोलर पार्क की बिजली उत्पादन क्षमता होगी 2225 मेगावाट।

2- इस लिस्ट में दूसरे नंबर है भारत का Pavagada Solar Park जो कर्नाटक में लग रहा है। इस सोलर पावर प्रोजेक्ट की बिजली उत्पादन क्षमता है 2 गीगावाट यानि 2000 मेगा वाट।

3- टॉप टेन की लिस्ट में पांचवें नंबर पर भारत का जो सोलर पावर प्रोजेक्ट है, वह आंध्र प्रदेश में बन रहा है। इसका नाम है Ananthapuramu – I Solar Park और यह 1500 मेगावाट बिजली का उत्पादन करेगा।

4- टॉप 14 की लिस्ट में सातवें नंबर पर भी भारत के सोलर पावर प्रोजेक्ट का ही कब्जा है। आंध्र प्रदेश में बन रहे इस सोलर पावर प्रोजेक्ट की उत्पादन क्षमता होगी 1000 मेगावाट और उसका नाम है Kadapa Ultra Mega Solar Park।

5- इस लिस्ट में 9वें नंबर पर है भारत का Rewa Solar Park और इसकी उत्पादन क्षमता होगी 750 मेगावाट।

 

बता दें कि इस इंटरनेशनल रिपोर्ट में दुनिया भर में पहले से चल रहे सबसे बड़े सोलर पार्कों की भी लिस्ट भी जारी की गई है, हालांकि उस लिस्ट में चीन का बड़ा कब्जा है।


इस रिपोर्ट
में यह भी अनुमान लगाया गया है कि सोलर पावर समेत तमाम रिन्यूएबल एनर्जी सोर्सेस के कारण साल 2027 तक भारत में थर्मल पावर प्रोडक्शन की छमता सिर्फ 43 परसेंट रह जाएगी जो कि इस समय 66 प्रतिशत है। इस रिपोर्ट को जानकर हम उम्मीद कर सकते हैं कि आने वाले कुछ सालों में देश में बिजली की कमी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी यानि शहर ही नहीं गांवो को भी पर्याप्त बिजली मिलेगी।


यह भी पढ़ें:

खीरा देखकर डर से उछल जाने वाली बिल्लियां तो बहुत देखीं, पर इसकी सच्चाई आज पता चली

धरती के 11 लाख लोगों की निशानियां लेकर सूरज तक जा रहा है NASA का यह स्पेसक्राफ्ट!

इस इंसान के खून ने बचाई 24 लाख बच्चों की जान, वजह सुनकर दिल हो जाएगा कुर्बान!

Posted By: Chandramohan Mishra