- रोड पटरी के किनारे बनाई थीं चाय नाश्ते व पान की दुकानें

- भूमाफिया पर लगाया आरोप, एक दुकान में सो रहे थे लोग

ALLAHABAD:

बमरौली में जीटी रोड के किनारे ग्राम समाज की जमीन पर बनीं पांच कच्ची दुकानों में गुरुवार देर रात आग लगा दी गई। दुकान के छप्पर जल गए और ऊंची-ऊंची लपटें निकलने लगीं। एक दुकान में महिला अपने दो बेटों के साथ सो रही थी। धुआं देखकर वह भी जान बचाने के लिए भाग निकली। रात में ही फायर ब्रिगेड को खबर दी गई। दमकल ने आग पर काबू पाया। आरोप है कि दुकानों को भूमाफिया ने जलवाया। जिस जमीन पर दुकाने हैं, उस पर भूमाफिया की नजर लगी थी।

इनकी हैं दुकानें

आग रमेश, हैदर, समर, माया, सूर्यबली, रामबली व अनारकली की दुकानों में लगी। आरोप है कि उनकी जमीन पर भूमाफिया की नजर लगी थी। जमीन को खाली कराने की नीयत से इस घटना को अंजाम दिया गया। रात में अनारकली अपने बेटे विकास व राम के साथ दुकान में ही सो रही थीं। उनकी बाल-बाल जान बची। दुकानदारों ने धूमनगंज थाने की पुलिस को तहरीर दी है। हालांकि इसमें किसी का नाम नहीं लिखा है। दुकानदारों ने मुआवजे की भी मांग की है।

Posted By: Inextlive