पांच साल का एक बच्‍चा. नाम कौटिल्‍य. 213 देशों के बारे में काफी कुछ जानता है. उसके सामने बस देश का नाम ले लीजिए बच्‍चा उस देश की कुंडली बांचना शुरू कर देगा. पढि़ए एक विलक्षण प्रति‍भा के मालिक बच्‍चे के बारे में...


जुबानी याद है आंकड़ेविश्व के किसी देश का नाम, क्षेत्रफल व उसकी अर्थव्यवस्था पांच साल के कौटिल्य को जुबानी याद है. बिना किसी हिचक के श्लोक भी सुना देता है. कौटिल्य की प्रतिभा पर उनके पिता व दादा को नाज है.तीन भाई बहनों से सबसे छोटाकोहंड निवासी कौटिल्य तीन भाई बहनों में सबसे छोटा है. पिता सतीश शर्मा कोहंड में ही एक निजी स्कूल में शिक्षक हैं, जबकि दादा जय किशन शर्मा वाइस प्रिंसिपल के पद से सेवानिवृत्त हैं. देश दुनिया की बात हो या सौरमंडल की कौटिल्य को सब कुछ याद है. 213 देशों का क्षेत्रफल, राजधानी व उसकी भौगोलिक स्थिति से संबंधित आंकड़े जुबानी सुना देता है.बनाना चाहता है विदेश सेवा में करियर
दादा व पिता के साथ बृहस्पतिवार को कौटिल्य दैनिक जागरण के कार्यालय पहुंचा. नन्हे कौटिल्य का इरादा बड़ा होकर विदेश सेवा में करियर बनाने का है. पिता सतीश शर्मा ने बताया कि लाडले की इस काबलियत को गिनीज बुक में नाम दर्ज कराना चाहते हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh