पाकिस्‍तान की ओर से संघर्ष विराम को तोडने की एक के बाद एक बढती घटनाओं पर भारत द्वारा विरोध दर्ज कराया गया था जिसके बाद अब भारत और पाक दोनों ही सीमा पर स्थिति सामान्‍य करने की जुगत में लग गए हैं. इसको लेकर दोनों ही पक्षों ने बुधवार को सेक्‍टर कमांडर स्‍तरीय फलैग मीटिंग करने का फैसला लिया. मीटिंग की खास बात यह होगी क‍ि इसके दौरान बीएसएफ विराम तोडने में पाक के शामिल होने के ठोस सबूत पेश करेगा.


मीटिंग में यह होगा खास मीटिंग को लेकर बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच जम्मू के अखनूर सेक्टर में अंतराराष्टीय सीमा पर पर्गवाल अग्रिम पटटी में निकोवाल सीमा चौकी पर फ़लैग मीटिंग होनी है. उन्होंने यह भी बताया कि बीएसएफ की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन की घ्ाटनाओं, सीमा चौकियों और रिहायशी इलाकों में गोलाबारी किए जाने को लेकर पाक रेंजर्स के सामने औपचारिक विरोध्ा दर्ज कराया जाएगा. बीएसएफ देगी जवाब
बैठक के दौरान बीएसएफ की टीम पाक रेंजर्स को पिछले 45 दिनों में जम्मू और सांबा जिलों में अंतराराष्टीय सीमा से लगे अरनिया, आर एस पुरा, रामगढ, अखनूर और कचानक क्षेतरों के रिहायशी इलाकों में हुई गोलाबारी में उनकी संलिप्तता के सबूत देगी. गौरतलब है कि इस गोलाबारी में 2 नागरिकों की जान गई और बीएसएफ के 4 जवानों के साथ 17 अन्य लोग घायल भी हुए थे. पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम को तोडने की यह पहली घटना नहीं थी.

Posted By: Ruchi D Sharma