Meerut: फ्लैट विकेट पर बल्लेबाजी करने में कोई मुश्किल नहीं हो रही थी. इसी वजह से टीम ने आउट राइट का रिस्क नहीं लिया. टीम के प्रदर्शन से पूरी तरह संतुष्ट हूं. सभी ने सही मौके पर अपना हुनर दिखाया. यह कहना है यूपी टीम के कप्तान पीयूष चावला का.


रिस्क लेना ठीक नहीं थापीयूष ने कहा कि टीम ने मुश्किल हालातों से निकलकर पहली पारी में बढ़त ली। तब तक आउट राइट का चांस लेना ठीक नहीं था, क्योंकि विकेट काफी फ्लैट चल रहा था। ऐसे में रिस्क लेना ही नहीं था। टीम के लिए सभी खिलाडिय़ों ने मौके पर शानदार प्रदर्शन किया। प्रशांत, एकलव्य, इम्तियाज, अमित सभी ने अच्छा खेल दिखाया। टीम अच्छा कर रही है। अभी तीन मैच घरेलू मैदान पर खेलने हैं तो टीम के पास आउट राइट लेकर प्वाइंट जुटाने के कई मौके हैं। अभी टीम का फोकस राजस्थान के खिलाफ होने वाले अगले मैच पर होगा। बॉलिंग ऑलराउंडर बनने की चाह
150 रन की पारी खेलने वाले पीयूष से जब पूछा गया कि अब आप टीम में एक एक्स्ट्रा बॉलर खिला सकते हैं, तो उन्होंने कहा कि नहीं वो सिर्फ ऐसे बल्लेबाज हैं जो निचले क्रम में समय पर टीम के लिए उपयोगी रन बना सकते हैं। वो एक विशुद्ध बल्लेबाज नहीं बल्कि बॉलिंग ऑलराउंडर बनना चाहते हैं।

Posted By: Inextlive