प्रयागराज में एयरपोर्ट के इनॉगरेशन के साथ शुरू हुई महानगरों के लिए फ्लाइट की घोषणा

स्पाइसजेट ने 6 जनवरी से फ्लाइट के लिए शुरू की टिकट बुकिंग, 3700 रुपये होगा बेस फेयर

इंडिगो भी उतरा मैदान में आठ महानगरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट शुरू करेगा

balaji.kesharwani@inext.co.in

11 महीने में बनकर तैयार हुए प्रयागराज एयरपोर्ट से देश के विभिन्न शहरों को कनेक्ट करने वाली फ्लाइट्स शुरू करने की होड़ शुरू हो गयी है। स्पाइसजेट सीधी तो इंडिगो कनेक्टिंग फ्लाइट के साथ मैदान में आ गया है। अब यह आपको तय करना है कि समय बचाना है या पैसा। बेस फेयर के हिसाब से फ्लाइट और ट्रेन के एसी फ‌र्स्ट कोच के बेस फेयर में एक हजार से भी कम रुपये का अंतर है। इस एयरपोर्ट का इनॉगरेशन संडे को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था।

85 मिनट में प्रयागराज से दिल्ली

पहला कदम बढ़ाया है स्पाइसजेट ने। सोमवार को उसने दिल्ली के लिए डेली फ्लाइट की घोषणा कर दी। दिल्ली फ्लाइट का बेस फेयर 3762 रुपये होगा। जिस पर फ्लेक्सी फेयर स्कीम लागू होगी। दिल्ली से इलाहाबाद और इलाहाबाद से दिल्ली के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट पहले से अवेलेबल है। लेकिन, इसका किराया ज्यादा है। अभी पैसेंजर्स को नौ हजार से 15 हजार रुपये के करीब पे करना पड़ता है। टिकट का फेयर ज्यादा होने के कारण बहुत जरूरी होने पर ही लोग हवाई सेवा की मदद लेते हैं। अब आम आदमी भी आसानी से कुछ अधिक पैसे खर्च कर एक से डेढ़ घंटे में दिल्ली पहुंच सकता है। स्पाइसजेट की फ्लाइट कुल 85 मिनट में दिल्ली में उतार देगी।

स्पाइसजेट फ्लाइट

एसजी 122 दिल्ली से प्रयागराज 10.15 डिपार्चर, 11.20 अराइवल

एसजी 124- इलाहाबाद से दिल्ली डिपार्चर 11.50, अराइवल 1.15

3762 रुपया होगा बेस फेयर

एयर इंडिया फ्लाइट

नई दिल्ली से इलाहाबाद- डिपार्चर 2.55 पीएम, अराइवल 4.40 पीएम - एक घंटा 45 मिनट

इलाहाबाद से दिल्ली- डिपार्चर 5.05 पीएम, अराइवल 7.00 पीएम- एक घंटा 55 मिनट

9 हजार से 12 हजार रुपये पहुंच जाता है टिकट का रेट

फ्लाइट डिपार्चर अराइवल फेयर

प्रयागराज एक्सप्रेस 9.30 रात 7.00 सुबह 2360

राजधानी एक्सप्रेस 2.43 भोर 10.00 सुबह 2785

हमसफर-दूरंतो 10.20 रात 06.15 सुबह 2680

(प्रयागराज से दिल्ली के लिए राजधानी से सबसे कम 7.17 घंटे लगते हैं.)

स्पाइसजेट छह जनवरी से इलाहाबाद से दिल्ली फ्लाइट शुरू कर रहा है। टिकट की बुकिंग शुरू कर दी गई है। 30 मार्च तक फ्लाइट का शेड्यूल जारी किया गया है।

आनंद देवरा

सीनियर मैनेजर, कारपोरेट कम्यूनिकेशन

आठ महानगरों के लिए फ्लाइट

इंडिगो एयरलाइंस ने वाया बंगलुरु शुरू की कई कनेक्टिंग सेवा

चेन्नई, कोच्चि, पुणे, मंगलोर, मुंबई, तिरुवनंतपुरम की यात्रा होगी आसान

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: प्रयागराज से चेन्नई, कोच्चि, पूणे, मंगलोर, मुंबई, तिरुवनंतपुरम पहुंचने के लिए अभी आपको ट्रेन से 48 से 72 घंटे का सफर करना पड़ता है। बहुत जल्दी हो तो दिल्ली, लखनऊ या वाराणसी से फ्लाइट पकड़नी पड़ती है। अब ऐसे लोगों के लिए गुड न्यूज है। इंडिगो एयरलाइंस से वाया बंगलुरु इन शहरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा शुरू की है। इससे आप चार से पांच घंटे के सफर में इन शहरों तक पहुंच सकते हैं।

जारी किया गया शेड्यूल

इंडिगो एयरलाइंस द्वारा इलाहाबाद (प्रयागराज) से आठ महानगरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट का शेड्यूल जारी किया गया है। छह महीने में प्रयागराज देश के करीब आधा दर्जन महानगरों से डायरेक्ट व आठ महानगरों से इनडायरेक्ट जुड़ गया है। लखनऊ, पटना, इंदौर, नागपुर के बाद बंगलुरु के लिए हवाई उड़ान शुरू हो गई है। इंडिगो एयरलाइंस ने 15 नवंबर को इलाहाबाद बंगलुरु के लिए फ्लाइट शुरू की। इसे पैसेंजर्स का जबर्दस्त रिस्पांस मिल रहा है।

कई शहरों के लिए तैयारी शुरू

पैसेंजर्स के जबर्दस्त रिस्पांस को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस इलाहाबाद एयरपोर्ट से अन्य महानगरों के लिए हवाई उड़ान शुरू करने की तैयारी में है। लेकिन अभी तक प्लान को अप्रूवल नहीं मिल सका है। अप्रूवल न मिलने तक इंडिगो एयरलाइंस ने कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा देने का निर्णय लिया है। इसके तहत पांच से छह घंटे में आठ महानगरों का सफर किया जा सकता है।

आधा दर्जन कनेक्टिंग फ्लाइट

इलाहाबाद से

चेन्नई 05.00 घंटा 4299 रुपया

कोच्चि 05.50 घंटा 4399 रुपया

पूने 05.10 घंटा 4899 रुपया

मंगलोर 04.45 घंटा 4999 रुपया

मुंबई 06.50 घंटा 5199 रुपया

तिरुवनंतपुरम 04.40 घंटा 5599 रुपया

गोआ 06.00 घंटा 5999 रुपया

सिंगापुर 09.20 घंटा 9399 रुपया

इलाहाबाद से बंगलुरु के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत करने के बाद इंडिगो एयरलाइंस अन्य महानगरों के लिए भी फ्लाइट चलाने की तैयारी में है। लेकिन अभी परमिशन नहीं मिल सका है। इसलिए करीब आठ महानगरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा दी जा रही है, जो वाया बंगलुरु अवेलेबल होगी।

विपुल काले

पीआर मैनेजर, इंडिगो एयरलाइंस

Posted By: Inextlive