i exclusive

14 जून से होना है फ्लाइट सेवा का शुभारंभ, टिकटों की शुरू हो चुकी है बिक्री

फ्लैक्सी फेयर स्कीम के चलते दिन कम होने के आधार पर बढ़ रहा है रेट

balaji.kesharwani@inext.co.in

ALLAHABAD: फ्लाइट से लखनऊ, पटना, इंदौर और नागपुर की यात्रा करने वाले वे लोग फायदे में हैं जिन्होंने टिकट बुक करा लिया है। फ्लाइट शुरू होने में अब एक पखवारे से भी कम का समय रह गया है। फ्लैक्सी फेयर के चलते अब बेस रेट पर टिकट मिलना मुश्किल है। इसके लिए अभी आपको 3 जुलाई या उसके बाद का टिकट बुक कराना होगा। इलाहाबाद से लखनऊ के लिए फ्लाइट सेवा 14 और पटना के लिए 16 जून को शुरू हो रही है।

967 रुपये है बेस फेयर

जेट एयरवेज ने इलाहाबाद से लखनऊ फ्लाइट का बेस फेयर 967 रुपये निर्धारित किया है। डायनेमिक फेयर स्कीम के तहत यह 2500 रुपये तक पहुंच सकता है। लसीट की बुकिंग कम होने से लखनऊ का बेस फेयर 967 रुपये से बढ़ कर 1387 रुपये तक ही पहुंचा है। फ्लाइट की शुरुआत 14 जून से हो रही है। अभी 14 जून को भी लखनऊ फ्लाईट की कई सीटें खाली हैं।

लखनऊ से ज्यादा पटना की डिमांड

जेट एयरवेज ने इलाहाबाद से पटना फ्लाइट का बेस फेयर 1216 रुपये निर्धारित किया है। डायनेमिक फेयर के तहत ये 2500 रुपये तक बढ़ सकता है। लेकिन 14 जून का बेस फेयर 1951 तक पहुंचा है। 17, 19, 21 व 26 जून को 1636 रुपये में टिकट बुक कराया जा सकता है।

16 से उड़ेगी इंदौर की फ्लाइट

लखनऊ-पटना के बाद 16 जून से इंदौर और नागपुर की फ्लाईट इलाहाबाद से उड़ेगी। इलाहाबाद से लखनऊ फ्लाइट का बेस फेयर 2229 रुपये निर्धारित किया गया है। अभी तक ये 16, 18 और 20 जून को 3067 तक पहुंचा है। अन्य दिनों का बेस फेयर 2649 तक पहुंचा है। जून के साथ ही जुलाई में भी कई सीट अवेलेबल है।

नागपुर का टिकट 2634 तक पहुंचा

नागपुर के लिए भी 16 जून से ही फ्लाइट मिलेगी। इसका बेस फेयर जेट एयरवेज ने 1689 रुपये निर्धारित कर रखा है। लेकिन डायनेमिक फेयर के तहत जून में बेस फेयर 2634 रुपये तक पहुंच गया है।

लखनऊ-पटना वाय इलाहाबाद फ्लाइट

जेट एयरवेज फ्लाइट संख्या 9डब्ल्यू 3555 लखनऊ से 06.30 बजे उड़ान भरेगा, 08.05 बजे इलाहाबाद पहुंचेगा

9डब्ल्यू 3558 इलाहाबाद से पटना के लिए 08.35 बजे उड़ान भरेगा, 10.15 बजे पटना पहुंचेगा

9डब्ल्यू 3557 10.40 बजे पटना से रवाना होगी और दोपहर 12.20 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी।

फ्लाईट 9डब्ल्यू3556 इलाहाबाद से दोपहर 12.50 पर रवाना होगी 2.25 पर लखनऊ पहुंचेगी।

इंदौर-नागपुर फ्लाईट

फ्लाईट 9डब्ल्यू 3553 नागपुर से सुबह 9.45 बजे रवाना होकर 11.50 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी

9डब्ल्यू3552 दोपहर 12.20 बजे इलाहाबाद से प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे इंदौर पहुंचेगी।

फ्लाइट 9 डब्ल्यू 3551 इंदौर से दोपहर 3 बजे रवाना होकर शाम 5.10 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी

फ्लाईट 9 डब्ल्यू 3554 शाम 5.40 बजे इलाहाबाद से प्रस्थान कर शाम 7.45 बजे नागपुर पहुंचेगी।

967

रुपये निर्धारित है लखनऊ तक का बेस फेयर

1177

रुपये में हो सकती है एक जुलाई की बुकिंग

03

से 31 जुलाई तक 967 रुपये में उपलब्ध है टिकट

1951

रुपये तक पहुंचा पटना तक फ्लाइट से सफर का रेट

1636

रुपये में कर सकते हैं 17, 19, 21 व 26 जून को यात्रा

1216

रुपये में मिल सकता है 26 जून के बाद का टिकट

3067

रुपये पे करने होंगे 18 जून तक इंदौर यात्रा के लिए

3067

रुपये में 30 जून तक हो सकती है नागपुर की सैर

जेट एयरवेज ने लखनऊ का बेस फेयर 967 रुपये निर्धारित किया है। फ्लैक्सी फेयर स्कीम के चलते फ्लाइट की डेट नजदीक आने के साथ टिकट का रेट 10 प्रतिशत बढ़ता चला जाएगा। लखनऊ-पटना, इंदौर और नागपुर की फ्लाइट में अभी भी सीट अवेलेबल है। लोग आराम से टिकट करा सकते हैं।

अमितेश

मैनेजर, मेक माई ट्रिप डॉट काम

Posted By: Inextlive