-30 मार्च तक कानपुर-बंगलुरू और कोलकाता की फ्लाइट थी कैंसिल, 15 दिन के लिए और बढ़ा शेड्यूल

-इथोपियो हादसे के बाद बोईग-737 मैक्स-8 विमानों की उड़ानों पर रोक के के चलते विमानों की कमी

मुंबई की फ्लाइट भी अल्टरनेट

kanpur@inext.co.in

KANPUR : इथोपिया में यात्री विमान क्रैश होने के बाद अब तक चकेरी एयरपोर्ट इससे प्रभावित है. 30 मार्च तक बंगलुरू और कोलकाता की फ्लाइट कैंसिल की गई थी. लेकिन सैटरडे का आए नए फरमान के बाद 15 अप्रैल तक फ्लाइट कैंसिल रहेंगी. एयरपोर्ट डायरेक्टर भृगु कांत झा ने बताया कि सेवाएं देने वाली कंपनी के पास अभी विमान अवलेबल नहीं हैं, इस वजह से 15 अप्रैल तक कंपनी ने फ्लाइट निरस्त करने की जानकारी दी है. बता दें कि हाल ही में हुए हादसे के बाद बोईग-737 मैक्स-8 विमानों की उड़ानों पर रोक लगा दी गई है.

चल रही है विमानों की टेस्टिंग

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सूत्रों के मुताबिक बोईग-737 मैक्स-8 विमानों की टेस्टिंग की जा रही है. सभी सॉफ्टवेयर को अपडेट करने के लिए कार्य किया जा रहा है. वहीं एविएशन कंपनी ने कुछ डेस्टिनेशन के लिए विमान किराए पर लेकर सेवाएं शुरू की हैं, लेकिन कानपुर से बंगलुरू और कोलकाता के फ्लाइट शुरू नहीं की है.

-------------

मुंबई से महंगा दिल्ली का टिकट

कानपुर से दिल्ली के बीच टिकट बुकिंग को लेकर बेहद मारामारी है. 31 मार्च की फ्लाइट फुल होने की वजह से बुकिंग बंद हो चुकी है. 1 अप्रैल की दिल्ली फ्लाइट बुकिंग 8,500 रुपए तक फेयर पहुंच गया है. जबकि सेम डेट मुंबई का टिकट 4,300 रुपए का मिल रहा है.

-------------

फ्लाइट का बदल गया टाइम

दिल्ली-कानपुर

फ्लाइट नंबर डिपार्चर अराइवल

एसजी-2745 10.45 एएम 12.10 पीएम

कानपुर-दिल्ली

फ्लाइट नंबर डिपार्चर अराइवल

एसजी-2746 12.30 पीएम 1.55 पीएम

-----------

मुंबई-कानपुर

फ्लाइट नंबर डिपार्चर अराइवल

एसजी-163 3.00 पीएम 5.15 पीएम

कानपुर-मुंबई

एसजी-168 5.55 पीएम 8.20 पीएम

(नोट- बदली हुई टाइमिंग 31 मार्च से 26 अक्टूबर 2019 तक रहेगी.)

---------------

कंपनी के पास विमान उपलब्ध न होने की वजह से 15 अप्रैल तक बंगलुरू और कोलकाता की फ्लाइट कैंसिल की गई है.

-भृगु कांत झा, डायरेक्टर, चकेरी एयरपोर्ट.

----

Posted By: Manoj Khare