इंडिया की लीडिंग ई कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट का कहना है कि इस साल करीब 20 लाख लोगों को जॉब देने की योजना बना रही है.


2015 में कुल 20 लाख नौकरियां लेकर सामने आने के लिए तैयार ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट का कहना है कि इनमें से बड़ा भाग लॉजिस्टिक और वेयरहाउसिंग के क्षेत्र में सामने आएगा. मार्केटप्लेस में फ्लिपकार्ट के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट अंकित नागोरी से मिली जानकारी के अनुसार इस व्यवसायिक पोर्टल पर विक्रेता प्रत्यक्ष तौर पर अपने-अपने क्षेत्रों में रोजगार पैदा करने के लिए जिम्मेदार होंगे. उहोंने बताया कि वास्तव में, ई-कॉमर्स सपोर्ट सुविधा जैसे मर्चेंडाइजिंग, सेलिंग, पैकेजिंग और कैटालॉगिंग में पिछले एक साल में 75,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार दिए गए हैं. इसी के चलते पुराने ट्रेंड को देखते हुए फ्लिपकार्ट को लगता है कि वह इस साल 20 लाख के करीब लोगों को रोजगार उपलब्ध करा सकेंगे.
ऐसा भरोसा इसलिए भी है क्योंकि इंडिया में पिछले कुछ अर्से से ई-कॉमर्स सेक्टर का तेजी से डेवलपमेंट हुआ है जिसकी वजह से सभी क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं. पिछले साल ई-कॉमर्स इंडस्ट्री में तकरीबन 5 लाख लोगों को जॉब मिलने की खबर है. फ्लिपकार्ट के स्पोक्स पर्सन की माने तो कंपनी के साथ करीब 33,000 इंप्लाइज इस समय काम कर रहे हैं. आगे भी बिजनेस और ई-कॉमर्स इंडस्ट्री की तेजी को देखते हुए वे बड़े पैमाने पर और अप्वाइंटमेंट करेंगे. जिसमें से उनका मेन फोकस टेक्नोलॉजी पर रहेगा. आईटी सेक्टर के ग्रुप नैस्कॉम का कहना है कि इंडिया में ई-कॉमर्स सेक्टर साल 2010 के बाद से सालाना करीब 25 परसेंट की ग्रोथ के साथ बढ़ रहा है. और प्रेजेंट टाइम में फिलहाल यह इंडस्ट्री 14 अरब डॉलर की हो चुकी है.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Molly Seth