एप्पल ऑफ चाइना कही जाने वाली चाइनीज हैंडसेट मेकर कंपनी ने तो कमाल ही कर दिया. जिआयोमी के लगभग 20000 हजार स्मार्टफोन देखते ही देखते बिक गए. अब फ्लिपकार्ट थर्ड राउंड में 15000 हैंडसेट्स और बेचेगी.

पांच अगस्त से शुरू होगी सेल
ब्लॉकबस्टर जियाओमी एमआई3 की थर्ड राउंड में सेल  पांच अगस्त यानी मंगलवार से शुरू होगी. इससे पहले जुलाई में 10,000 फोन सिर्फ पांच सेकेंड में बिक गए. अपनी सक्सेस से खुश कंपनी ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि वह पांच अगस्त को मार्केट में नया स्टॉक लाएगी. इससे उन लोगों के चेहरों पर खुशी आ गई जो पहले दो राउंड्स में एमआई3 नहीं खरीद पाए थे. खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पहले की तरह ही होगा लेकिन इस बार जियाओमी ने कस्टमर्स के रश को बेहतर तरीके से हैंडल करने की स्ट्रेटेजी बनाई है.
सबसे पॉप्युलर स्मार्टफोन में शामिल हुआ Xiaomi Mi3
जियाओमी ने अपना स्मार्टफोंस की सेल और मार्केटिंग के लिए ई-कॉमर्स रिटेलर फ्लिपकार्ट से टाइ-अप किया है. यह चाइनीज कंपनी बहुत ही कम टाइम में मोस्ट पॉप्युलर हैंडसेट मेकर्स की लिस्ट में शामिल हो गई.  Xiaomi Mi3 की कीमत 13,999 रुपये है. यह पांच इंच के एचडी डिस्प्ले, 2.3GHz स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, लेटेस्ट एंड्रॉइड किटकैट 4.4.2 ओएस और गोरिल्ला ग्लास जैसे बेहतरीन फीचर्स से लैस है. गैजेट क्रिटिक्स ने इसे सबसे किफायती और अच्छा मिडरेंज फोन बकाया है. 

इस हॉट ऐंड कॉस्ट इफेक्टिव स्मार्टफोन के फीचर्स जानने के लिए क्लिक करें

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra