दक्षिण-पश्चिम मानसून के कारण गुजरात से लगे इलाके में एकाएक बाढ़ से जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया. सोमवार सुबह लोग नींद से जागे तो शहर में चारों ओर पानी ही पानी था.


डायमंड सिटी में दहशतएकाएक बाढ़ का पानी देखकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और सामान सहित सुरक्षित स्थानों की ओर निकल पड़े. डायमंड सिटी में चारों ओर घबराहट का माहौल था. शहर के फ्लाईओवर लोगों की कारों से भरे पड़े थे. पानी में डूबने या बहने से बचने के लिए घबराहट में लोगों ने कार फ्लाईओवर पर पार्क कर दी थी.सूरत में बाढ़ की तस्वीरें देखेंसड़कों पर पानी ट्रैफिक जामलोगों के इधर-उधर वाहन पार्क कर देने और सड़कों पर पानी भरने के कारण ट्रैफिक जाम था. प्रशासन को दिन भर मशक्कत करनी पड़ी. प्रशासन लोगों से उनकी कारें सड़क से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए मिन्नतें करनी पड़ी. तापी नदी के जलस्तर में एकाएक उफान आने पर शहर में पानी भर गया. बाढ़ के लिए नदी पर बने पुल पर लोगों की भीड़ लग गई.

Posted By: Satyendra Kumar Singh