PATNA: वादे के मुताबिक राज्य सरकार ने शुक्रवार को बाढ़ पीडि़तों के बैंक खाते में एक सौ 81 करोड़ रुपया डाल दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक क्लिक से तीन लाख से अधिक पीडि़त परिवारों के खाते में छह हजार रुपये की दर से रुपये जमा हो गए। अगले 48 घंटे के भीतर यह राशि पीडि़तों को मिल जाएगी। भुगतान डीबीटी के जरिए हुआ। एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में कुमार ने कंप्यूटर का माउस क्लिक कर योजना का शुभारंभ किया। इस काम में एनआइसी की मदद ली गई है। राज्य सरकार ने पीएफएमएस प्रणाली से पीडि़तों के खाते सीधे राशि देने का फैसला किया है। इससे राहत वितरण में बिचौलियों की भूमिका खत्म होगी। पहले चरण में 3 लाख दो हजार 329 परिवारों की पहचान बाढ़ पीडि़त के तौर पर की गई है।

Posted By: Inextlive