- जीआरएम में दो दिन से चल रही थी प्रदर्शनी, संडे को हुआ समापन

BAREILLY:

जीआरएम में चल रही दो दिवसीय गुलदाउदी प्रदर्शनी का संडे को समापन हुआ। चीफ गेस्ट केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, मेयर डॉ। उमेश गौतम रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ चीफ गेस्ट ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। उन्होंने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रदर्शनी में देव मूर्ति की गुलदाउदी ने राजा और गंगाशील महाविद्यालय की गुलदाउदी ने रानी रानी का खिताब जीता।

आईवीआरआई को चल वैजयंती

सर्वाधिक पुरस्कार प्राप्त करने पर भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान को नमोनारायण स्मृति गुलदाउदी प्रदर्शनी चल वैजयंती पुरस्कार प्रदान किया गया। सेकंड नंबर पर गंगाशील महाविद्यालय रहा। व्यक्तिगत स्तर पर विभिन्न श्रेणियों में प्रभा जौहरी, डॉ अनुपम शर्मा, डॉ आरके शर्मा, फादर हेरॉल्ड, हरीश भल्ला व डॉ शशिबाला राठी को प्रथम पुरस्कार और डॉ। पुनीत शर्मा, रोमा गोयल, रजत खंडेलवाल व अमन कुमार पांडेय को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। वही हीरानंदन, विभा वैद्य व माधव पथोरिया को उनकी गुलदाउदी के लिए स्पेशल पुरस्कार दिए गए। विद्यालय प्रबंधक राजेश जौली ने बताया कि स्कूल में गुलदाउदी प्रदर्शनी का लगातार 19 वषरें से आयोजन होता आ रहा है। इसके साथ ही जीआरएम डोहरा रोड कैंपस पर प्रतिवर्ष मार्च में विभिन्न पुष्पों की वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है।

ये रहे मौजूद

गुलाबराय ट्रस्ट के प्रेसिडेंट रवि अग्रवाल, प्रबंधक राजेश जौली, निदेशक त्रिजित अग्रवाल, प्रिंसिपल ग्रेस जोस एवं पारुल अग्रवाल, रजनीश त्रिवेदी, राहुल मैसी, ममतेश माहेश्वरी, सहित स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

Posted By: Inextlive