कुछ गाने भुलाए नहीं भूलते चाहे वो कितने ही पुराने क्‍यों न हो जाएं. बॉलीवुड में भी कुछ ऐसे ही गाने है जिन्‍हें फोक अंदाज में गाया गया और फिर वो अमर हो गए. आज की जनरेशन को भी इन गानों पर थिरकने में कोई समस्‍या नहीं होती. हां इन गानों में थोड़ा कल्‍चरल चेंज जरूर किया गया. आज का कल्‍चर है इंडियन वेस्‍टर्न फ्यूजन का और ऐसे म्‍यूजिक को हम रिमिक्‍स केहते हैं. और बात जब फोक की हो तो यह ‘फोक रिमिक्‍स’ बन जाते हैं. इन्‍हीं फोक रिमिक्‍स में से कुछ गानों को हम आपके सामने पेश कर रहे हैं.

 

बंगले के पीछे तेरी बेरी के नीचे

 

लता जी की आवाज में गाया यह फोक गीत उस वक्त का काफी उत्तेजक गीत था. लेकिन डीजे डॉल ‘शेफाली जरीवाला’ ने इस गाने को अपने तरीके से गाया और डिस्को थेक्स में आज इस गाने पर युवा थिरकते थिरकते नहीं थकते. यह गाना फिल्म ‘समाधी’ का है और आशा पारिख पर फिल्माया गया है.

 

काला डोरिया

 

यह एक पंजाबी फोक है. शादियों में आज भी जब तक यह गाना नहीं बजता शादी की मस्ती अधूरी सी लगती है. वैसे यह गाना फिल्म ‘जीना मरना तेरे संग’ का है और रवीना टंडन पर फिल्माया गया है.

 

झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में

 

1966 में आई फिल्म ‘साया’ का यह गीत भी बहुत फेमस रहा. उस वक्त की हिट एक्ट्रेस में से एक साधना ने इस गाने पर जो परफॉर्मेंस दी थी वो लोग कभी नहीं भूल सकते. लेकिन इस गाने का रिमिक्स भी कम जोरदार नहीं है. इस में एक्ट्रेस मुनमुन सेन की बेटी ऑर मॉडल  रिया सेन ने भी काफी हॉट डांस किया है. यह गाना उत्तरप्रदेश के फोक गीत पर बेस्ड है.

 

 

 

Posted By: Garima Shukla