हिंदी फिल्मों में लोकसंगीत हमेशा से लोकप्रिय रहा है. बस समय के साथ-साथ इसमें बदलाव होते रहे हैं. बात अगर बॉलीवुड में फोक संगीत के गुजरे जमाने की करें तो फोक का एक सुनहरा इतिहास देखने को मिलता है.

 

कहे तोसे सजना'

फोक गीत का रंग तो 80 के दशक में भी देखने को मिला. यह दशक एक नई पीढ़ी और नई लेखनी पर आधारित मूवीज का था. इस दशक की सुपर हिट फिल्म मैने प्यार किया का 'कहे तोसे सजना' गाना भी एक फोक था. फिल्म तो हिट हुई ही साथ ही यह गाना भी हिट हो गया. 

 

90 के दशक में भी फोक संगीत की खुमारी बरकरार रही. इस दशक में कई फिल्मों में बहतरीन फोक सॉन्ग सुनने को मिले लेकिन सबसे बेस्ट था अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म लम्हे का 'मोरनी बागा मा बोले'. यह गाना शादियों में लेडीज संगीत में कुछ इस तरह छाया कि आज भी इस गाने के बजते ही लड़कियों के पैर थिरकने लगते हैं. वैसे लोक गीत का यह सफर आज भी बरकरा है. भले ही इसका अंदाज बदल गया हो लेकिन आइटम सॉन्गस और रिमिक्स में इन गानों की भरमार है. कई फिल्मों में तो पुराने गानों को ही रिमिक्स बना कर डाल दिया गया जैसे. बंगले के पीछे तेरी बेरी के नीचे इनमें से एक है.

 

Posted By: Garima Shukla