आगरा. एडीए और नगर निगम ने सिटी के कामर्शियल प्वाइंट और पॉश इलाकों में फुटपाथ बनाए थे. इन फुटपाथ को लोकल पुलिस ने बेच डाला है. दुकानदार हफ्ता देकर पब्लिक प्लेस को पर्सनल यूज में ले रहे हैं. फुटपाथ पर अपना सामान लगा रखा है कहीं तो पूरा बाजार ही फुटपाथ पर लग रहा है. पुलिस ऑफिसर्स की लापरवाही से सड़कों पर भी अवैध पार्किंग बन गई हैं. यहां नहीं हैं फुटपाथसिटी के कई ऐसे इलाके हैं जहां फु टपाथ की क ाफ रूरत है. इन इलाक ों में हजारों लोग डेली पैदल ही गुजरते हैं. न तो इस बारे में नगर निगम क ो दिखाई दे रहा है. न ही एडीए क ो. फुआरा लोहामंडी दयालबाग कमला नगर बेलनगंज दरेसी रावतपाड़ा आदि प्रमुख रोड हैं. इन रोड के अलावा क ई रोड ऐसी हैं जहां पैदल चलने वालों के लिए फु टपाथ की क ाफ जरूरत महसूस हो रही हैं.हीं जिन रोड पर स्कू ल हैं वहां भी फु टपाथ नहीं बनाए गए हैं. वेस्ट एंड रोड इसमें प्रमुख हैं. सेंट पीटर्स से लेकर घटिया चौराहा और हरीपर्वत तक भी फु टपाथ नहीं बनाए गए.


यहां तो होर्डिंग लगे हैंएमजी रोड हो या ईदगाह बस स्टैंड  रोड  फु टपाथ की जगह होर्डिंग लगे हुए हैं। अधिकतर होर्डिंग अवैध रूप से लगे हैं। बेगमपुल से रोज पैदल चलने वाले राजेश कुमार क हना है कि  इस सड़क  पर फु टपाथ की क ाफ जरु रत है, लेकि न यहां तो लोगों ने फु टपाथ की जगह पर ही होर्डिंगस लगा दिए हैं। इनको हटाने में प्रशासन के  साथ- साथ नगर निगम के  आलाधिक ारी भी नाक ाम हैं।सड़क पर लगी हैं दुकानें
सिटी में कुछ मार्केट में लोग शॉपिंग करने के लिए फैमली सहित जाना पसंद करते हैं। महिलाओं के लिए राजामंडी मार्केट पहली ज्वॉइस होती है। हजारों लोग यहां खरीददारी करने आते हैं। यहां सड़क पर निकलने तक ही जगह नहीं हैं। शॉप्स के आगे बरामदे कस्टमर्स के चलने के लिए बनाए गए थे, लेकिन बरामदे में शॉप्स मालिक ने सामन रख लिया है। यही नहीं उसके आगे बनी रोड पर अस्थायी  दुकानें लगती हैं। बना रखी हैं अवैध पार्किंग


राजा मंडी में बीच सड़क पर दुकानदार अपनी बाइकें खड़ी कर देते हैं। इस तरह दोनों और से घिरे मार्केट में महज चार फुट जगह ही लोगों के लिए है। जिसमें लोगों को निकलना भी है। पूरा दिन मार्केट में सिर ही सिर नजर आते हैं। कंप्लेन करने पर पुलिस ने खानापूर्ति करने के लिए अभियान चलवाया था लेकिन फेल रहा। हर दुकानदार से थाना पुलिस की वीकली बंधी होती है। चीता मोबाइल डेली वसूली करती है।संजय पैलेस की रोड बेचींराजामंडी से भी ज्यादा बदतर हाल संजय प्लेस एरिया का  है। यहां पर तो पुलिस फुटपाथ के साथ अवैध पॉर्किंगों को भी चलवा रही है। एलआईसी बिल्डिंग से लेकर इंकमटैक्स ऑफिस तक दोनों तरफ के फुटपाथों पर खाने-पीने की दुकानें लगी हुई हैं। कई तो ढाबे चल रहे हैं। ठेल वाले ने बताया कि साहब पुलिस की चीता मोबाइल शाम को आती है। वह ठेल वालों से बीस रुपए और बड़ी दुकानों से पचास से सौ रुपए लिए जाते हैं।एक्सीडेंट क ा खतरा

अगर हम इन तमाम सड़क ों की बात  क रें तो पब्लिक  क ो सिर पर क फ न  बांधक र चलना पड़ता है। करन शर्मा की  माने तो देहली गेट स्थित एक स्कूल में बेटा पढ़ता है। जिसे लेने के  लिए वे रोज पैदल ही जाते हैं। स्कू लों की छुट्टी होने के  बाद पैदल चलना और भी मुश्कि ल हो जाता है। प्रशासन क ो इस बारे में सोचना चाहिए कि  देहली गेट पर फु टपाथ बच्चों के  लिए होना ही चाहिए। अभी एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है।यहां हैं फुटपाथसदर मार्केट, राजामंडी, एमजी रोड, संजय प्लेस, यमुना किनारा रोड, वाटरवक्र्स चौराहा, फतेहाबाद रोड और ताजगंज एरिया इन सभी स्थानों के फुटपाथ हैं लेकिन एंक्रोचमेंट हो रहा है।समीर सौरभ-सीओ हरीपर्वतअवैध पार्किंग चला रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। जल्दी फुटपाथ से एंक्रोचमेंट को हटाया जाएगा।

Posted By: Inextlive