गुवाहाटी में कार चोरी के मामले में आज कांग्रेस की विधायक रूमी नाथ को भी अब पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. उनके वाहन चोर रैकेट के सरगना अनिल चौहान से संबंध होने की बात सामने आयी है. हालांकि रूमी का कहना है कहना हैं कि उनके उससे नहीं उसकी पत्‍नी से संबंध हैं. बतातें चले कि इस वाहन चोरी मामले में गुवाहाटी हाईकोर्ट ने पुलिस को 28 अप्रैल को केस डायरी फाइल करने के आदेश दिये हैं.

 

विधानसभा के कार पास जारी कराये
बोरखोला से कांग्रेस की विधायक रूमी को आज पुलिस ने अरेस्ट किया है. बीते गुरूवार गुवाहाटी हाई कोर्ट के पुलिस को 28 अप्रैल को केस डायरी फाइल करने के आदेश के बाद से इस मामले में सक्रियता काफी बढ़ गयी है. जानकारी के मुताबिक गुवाहाटी में कार चोरी के मामले में एक मोस्ट वॉन्टेड अनिल चौहान पुलिस की गिरफ्त में हैं. वह दिल्ली, मुंबई और अन्य राज्यों में कई मामलों में वांछित था. इस दौरान उसने पुलिस को पूछतांछ में इस मामले से जुड़े कुछ लोगों के नाम बताये हैं. जिनके आधार पर पुलिस मामले से संबंधित लोगों को गिरफ्तार कर रही है. रूमी पर आरोप लगा है कि अनिल चौहान को रूमी ने सिफारिश कर असम विधानसभा के कार पास जारी कराये थे. वहीं रूमी का कहना उनके अनिल नहीं बल्िक उसकी पत्नी से संबंध हैं जो कि कांग्रेस की नेता हैं.

 


जाकिर को जीवनसाथी बना लिया
बताते चलें कि इसके 8 अप्रैल को रूमी के पूर्व पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उनसे भी पुलिस लगातार इस मामले को लेकर पूछतांछ कर रही है. इतना ही नहीं रूमी के सिक्यॉरिटी ऑफिसर (पीएसओ) बेदव्रत बरपत्रा गोहैन को भी गिरफ्तार हो चुके हैं. इसके बाद से ही विधायक रूमी का नाम भी इस मामले में लगातार सामने आ रहा था. बताते चलें विधायक रूमी और उनके पति जाकिर अभी हाल ही में अलग हो गये हैं. रूमी 2012 में काफी चर्चा में रह चुकी हैं. उन्होंने जब अपने पहले पति से तलाक बिना लिये ही जाकिर को जीवनसाथी बना लिया था. हालांकि इसके लिये उन्होंने इस्लाम धर्म को अपना लिया था. जिसका काफी विरोध भी हुआ था और उन पर हमले भी हुये थे.

Hindi News from India News Desk Posted By: Satyendra Kumar Singh