Eye make-up करते वक्त फलां layer को bright रखें फलां को blend करें edge को ऐसा रखें वगैरह-वगैरह... अगर ऐसे tips आपके सिर के ऊपर से निकल जाते हैं तो clear करिए eye make-up के basics.


बिगनर की तरह मेकअप करना हो तो आप आइज में कहीं भी कोई भी कलर लगा सकते हैं. असल में ये लेयर्स में डिवाइड होते हैं: Layer 1इस एरिया में लाइट शिमर या लाइट मैट शेड्स से ब्रो बोन को हाईलाइट किया जाता है. ये आइज को ब्राइट दिखाता है.Layer 2लेयर 2 में जनरली न्यूट्रल, सॉफ्ट और वॉर्म कलर्स प्रिफर किए जाते हैं. ये लेयर आइज को गहरा दिखाती है. साथ ही सॉफ्ट कलर्स का ब्लेंड मेकअप को बैलेंस करता है. इस लेयर में कलर सेलेक्शन हमेशा लेयर टू में लगे कलर के सिन्क में होना चाहिए.Layer 3


जनरली इस लेयर में ब्राइट कलर्स लगाए जाते हैं. अगर आप दिन के लिए मेकअप कर रही हैं तो लेयर टू और थ्री को एक में ब्लेंड करके एक ही कलर यूज कर सकती हैं. स्मोकी लुक के लिए इस लेयर पर डार्क कलर लगाएं.Layer 4इस लेयर पर आईलाइनर यूज करें. दिन के वक्त आईलाइनर लाइट और रात के वक्त डार्क रखें. लाइनर ज्यादा प्रॉमिनेंट ना दिखाना हो तो ब्राउन आईलाइनर ये एक बार बस हल्का सा कोट लगाएं.In       

आई मेकअप में ड्रामा इफेक्ट इन है. लेयर थ्री पर ऐसा कलर सेलेक्ट करिए कि सबकी नजरें अटक जाएं. जरूरी नहीं कि कलर आपकी ड्रेस से मैच करे.Outलिप कलर से मिलता आईमेकअप पूरी तरह आउट है. अब आइज को अलग से हाईलाइट किया जाता है. ब्रेक द रूल, आई मेकअप का नया रूल है. पतला आईलाइनर और काजल भी आउट है.

Posted By: Surabhi Yadav