Amongst the myriads of foundations in the market it becomes difficult to choose the right one. USPs of different foundation are so tempting that it’s hard to resist picking them. But you should know which one to go for...


फाउंडेशन आपके मेकअप की बेसिक नीड में से एक है क्योंकि पूरा मेकअप इसके बेस पर ही टिका होता है.अगर आपका बेस सेलेक्शन ही सही नहीं होगा तो मेकअप टिकने का सवाल ही नहीं पैदा होता. शहनाज हुसैन चेन की ब्यूटी एक्सपर्ट रीना गुलाटी का कहना है, ‘फाउंडेशन का काम होता है आपकी स्किन को ईवन और स्मूद लुक प्रोवाइड करना. फाउंडेशन हमेशा स्किन टाइप के अकॉर्डिंग ही सेलेक्ट करना चाहिए. गलत स्किन टाइप पर गलत फाउंडेशन आपकी स्किन को पैची और डल लुक देते हैं.’Stick


स्टिक फाउंडेशन स्पॉट कवरेज के लिए काफी हेल्पफुल होता है. ये आपके चिन और नोज के आस-पास के स्पॉट्स को बखूबी कवर कर लेता है. इसके अलावा इसका मैट फिनिश ऑयली स्किन को काफी सूट करता है. ऑयली स्किन वालों को वॉटर बेस्ड, मैट फिनिश या ऑयल फ्री फाउंडेशन यूज करने की सलाह दी जाती है जिसमें मॉइश्चराइजर ना हो. बेस्ट रिजल्ट्स के लिए ऊपर से फाउंडेशन पाउडर डैब करें.Liquid

स्टिक फाउंडेशन स्पॉट कवरेज के लिए काफी हेल्पफुल होता है. ये आपके चिन और नोज के आस-पास के स्पॉट्स को बखूबी कवर कर लेता है. इसके अलावा इसका मैट फिनिश ऑयली स्किन को काफी सूट करता है. ऑयली स्किन वालों को वॉटर बेस्ड, मैट फिनिश या ऑयल फ्री फाउंडेशन यूज करने की सलाह दी जाती है जिसमें मॉइश्चराइजर ना हो. बेस्ट रिजल्ट्स के लिए ऊपर से फाउंडेशन पाउडर डैब करें.  Powderपाउडर फाउंडेशन आप किसी भी स्किन के लिए यूज कर सकते हैं. मेकअप का इफेक्ट और अच्छा लाने के लिए फाउंडेशन लगाने के बाद थोड़ा पाउडर डैब करें. फेस का लुक अच्छा और स्मूद आएगा.   Selection of right foundation gives an even tone to your skin1-अगर आपकी स्किन नॉर्मल है या मिक्सड कांबिनेशन की है तो आप लिक्विड या मैट दोनों में से कोई भी फाउंडेशन यूज कर सकते हैं. बस अप्लाई करने से पहले ऑयली पोर्शन पर एस्ट्रिंजेंट से क्लीन करें और ड्राई पाट्र्स पर मॉइश्चराइजर लगाएं. हमेशा ऐसा फाउंडेशन यूज करें जो लम्बे समय तक अच्छी तरह से आपकी स्किन को कवर कर सके.2-ऑयली स्किन पर फाउंडेशन देर तक टिकाने के लिए पहले फेस पर बर्फ रगड़ें. इससे आपके पोर्स बंद हो जाएंगे और सीबम ऑइल सिक्रीट नहीं होगा. उसके बाद फाउंडेशन लगाकर उसे सील कर दें.3-फाउंडेशन सील करने के लिए फाउंडेशन लगाने के बाद चिल्ल्ड कॉटन से फेस को डैब करें, रगड़ें नहीं. इससे फाउंडेशन आपके फेस पर सेट हो जाएगा.

- Rita Gulati, Beauty Expert, Shahnaz Hussain Beauty Salon

Posted By: Surabhi Yadav