बीट द एयर पॉल्यूशन अभियान पर्यावरण दिवस से होना था शुरू

कूड़ा या पेड़ों की सूखी पत्तियों को जलाने वालों की होगी धरपकड़

Meerut. पर्यावरण संरक्षण के लिए मुख्यालय स्तर पर शुरू किए गए बीट द एयर पॉल्यूशन अभियान की पहले ही दिन हवा निकल गई. कारण ईद के चलते निगम की टीम शहर की साफ-सफाई में व्यस्त रही. इतना ही नहीं अभी तक निगम द्वारा इस अभियान के लिए कोई कार्ययोजना तैयार भी नहीं की गई है. ऐसे में किस प्रकार प्रदूषण कम करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाएगा इसकी जानकारी खुद आला अधिकारियों तक को नहीं है.

कूड़ा जलाने पर होगा एक्शन

इस अभियान में सबसे प्रमुखता से कूड़ा या पेड़ों की सूखी पत्तियों को जलाने वालों की धरपकड़ की जाएगी. यदि कहीं कूड़ा जलाते हुए कोई पकड़ा गया तो उसके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई होगी. इसके साथ ही कूड़ा जलाने की सूचना देने वाले को निगम द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा. पत्तियों को जलाने के बजाए उनको एकत्र कर कंपोस्ट खाद बनाने के लिए अलग-अलग जागरुकता अभियान चलाया जाएगा.

ईद की व्यस्तता के कारण बीट द एयर पॉल्यूशन अभियान पर काम नहीं हो सका. गुरुवार से प्लान बनाकर इस पर काम किया जाएगा.

गजेंद्र सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी

Posted By: Lekhchand Singh