मेरठ के गंगानगर में पनाश अपार्टमेंट्स का उदघाटन करने आईं अभिनेत्री महिमा चौधरी के लिए मेरठ का अनुभव बहुत ही कड़ुवा रहा. दरअसल उनकी एक झलक के लिए बेताब पब्लिक खुद पर काबू नहीं रख पायी और मेहमान के साथ कैसे पेश आया जाता है ये तहजीब भी भूल गई.

सिटी के गंगानगर में पनाश अपार्टमेंट्स का उदघाटन करने आईं अभिनेत्री महिमा चौधरी के लिए मेरठ का अनुभव बहुत ही कड़ुवा रहा। दरअसल उनकी एक झलक के लिए बेताब पब्लिक खुद पर काबू नहीं रख पायी और मेहमान के साथ कैसे पेश आया जाता है, ये तहजीब भी भूल गई। हालात ऐसे हो गए कि सिक्योरिटी में लगे गार्ड भी भीड़ को कंट्रोल नहीं कर पाए। बावजूद इसके महिमा ने चेहरे पर गुस्से का भाव नहीं आने दिया। वो मुस्कुराती रहीं।

नहीं थी प्रॉपर सिक्योरिटी
संडे को सिटी के गंगानगर स्थित पनाश अपार्टमेंट के उद्घाटन के लिए बॉलीवुड एक्टे्रस महिमा चौधरी तकरीबन साढ़े सात बजे मेरठ पहुंची थीं। वो करीब डेढ़ घंटे लेट थीं। तकरीबन पांच बजे से ही गंगानगर की सडक़ों पर यूथ का सैलाब था, लेकिन महिमा की सिक्योरिटी के लिए पुलिस के इंतजामात नाकाफी थे।
आते ही रूम में पहुंचीं
कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने से पहले महिमा को अपार्टमेंट के मेन गेट पर दीप प्रज्जवलित करना था। लेकिन भीड़ बेकाबू होने से वो दीप प्रज्जवलित नहीं कर पाई। सिक्योरिटी गार्ड भीड़ से बचाने के लिए उन्हें एक शीशे वाले रूम में ले गए। जहां से महिमा प्रशंसकों की हरकतों को देख सकती थीं। सहमी सी महिमा बीस मिनट बाद एक दूसरे रूम में जाने लगीं, तभी काफी संख्या में लोग उस कमरे में घुस गए। महिमा ने कुछ देर तो फोटो शूट कराया, लेकिन जब भीड़ बढ़ गई तो फिर दरवाजे से उनके निकलने की स्थिति नहीं रह गई। इस बीच काफी लोग पलंग पर चढ़ गए, जिससे पलंग टूट गया। घबराई महिमा अपनी असिस्टेंट की मदद से शीशे की खिडक़ी तोडक़र कूद गई। प्रशंसक भी उनके पीछे पड़ गए। हालात बिगडऩे पर जैसे-तैसे सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें घेर लिया और मंच तक ले आए। हालांकि बाद में स्टेज से लौट कर उन्होंने मेन गेट पर दीप प्रज्जवलित किया। तब तक भीड़ छट गई थी।
मुस्कुरा के जवाब दिया
बेशक पब्लिक ने महिमा चौधरी के साथ धक्का-मुक्की और बदसुलूकी की, लेकिन महिमा ने अपने प्रशंसकों के सामने नाराजगी जाहिर नहीं की। बल्कि मुस्कुराकर उन्होंने सभी का धन्यवाद दिया। हालांकि उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में बदसलूकी की ओर इशारा भी किया। कहा, पलंगतोड़ स्वागत के लिए मेरठ के लोगों का धन्यवाद।
आटोग्राफ से इंकार
बदसलूकी पर महिमा ने भले ही चेहरे पर गुस्से का भाव नहीं आने दिया, लेकिन वह बेहद नाराज थी। अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खिडक़ी कूदकर जब वह दूसरे रास्ते से स्टेज पर जा रही थी, उस दौरान एक प्रशंसक ने उनसे ऑटोग्राफ मांगा लेकिन गुस्से भरे अंदाज में उन्होंने ऑटोग्राफ देने से इनकार कर दिया। इसी वक्त जब आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने उनसे बात करने की कोशिश की तो वो बोली ‘बहुत हो गया अब कोई बात नहीं करनी.’

 

Posted By: Inextlive