-एक वर्ष का पौधा साल में देगा दो बार फल, पानी भी चाहिए कम

-शहर में बढ़ रही डिमांड, लोगों को भा रहे थाई प्लांट

बरेली:

दशहरी, कलमी के साथ अब थाईलैंड के मैंगो और चकोतरा का मजा आप बरेली में ही ले सकते हैं। इन फलों को आप अपने घर के गार्डेन में ही उगा सकते हैं। यही नहीं आप थाइलैंड के फूलों से अपने घर की सुंदरता में चार चांद लगा सकते हैं। ओपन या इंडोर फ्लॉवर बड़ी आसानी से घरों में उगा सकते हैं। इनकी खासियत है कि यह कम पानी में भी उगाए जा सकते हैं। साथ ही इन पौधों के फ्लॉवर काफी लंबे समय तक ऐसे ही बने रहते हैं। वहीं एक्सपर्ट की माने तो थाईलैंड के पौधे हमारे यहां के वातावरण में कम पानी के साथ उगाए जा सकते हैं।

थाई मैंगो

नेचर- इनडोर और आउटडोर

हाइट-4-5 फीट

खासियत- साल में दो बार आते हैं फल

कीमत- 1-5 हजार रुपए तक में उपलब्ध

थाई चकोतरा

नेचर- इनडोर और आउटडोर

हाइट-5-6 फीट

खासियत- एक वर्ष में लगने लगता फल

कीमत- 1-2 हजार रुपए तक में उपलब्ध

मल्टीकलर कैक्ट्स

नेचर- इनडोर

हाइट-3-4 फीट

खासियत- बॉल जैसे मल्टीकलर फूल

कीमत- 250-500 रुपए तक में उपलब्ध

चाइना फोकस बोनजाई

नेचर- इनडोर और आउटडोर

हाइट-1-8 फीट

खासियत- यूनीक शेप

कीमत- 5 हजार से 5 लाख रुपए तक में उपलब्ध

मल्टी कलर बोगनवेलिया

नेचर- आउटडोर

हाइट-7-8 फीट

खासियत- एक साल तक रहता फूल

कीमत- 20-30 हजार रुपए तक में उपलब्ध

थाई साइप्रस

नेचर- आउटडोर

हाइट-6-7 फीट

खासियत- धूप में शाइन करता है

कीमत- 500-2000 हजार रुपए तक में उपलब्ध

=========================

थाईलैंड के पौधे अपने यहां के वातावरण में भी कम पानी हो रहे है। नर्सरी में थाईलैंड के साथ चाइना के पौधे भी उपलब्ध हैं। थाईलैंड की करीब दर्जन भर फ्लॉवर और फ्रूट्स की वैरायटी है।

प्रफुल्ल अग्रवाल मैनेजर, कृष्णा नर्सरी

--------------------

-थाईलैंड का फ्लावर का पौधा एक तो दिखने में यूनीक लुक देता है। दूसरा कम पानी के साथ आउटडोर और इनडोर में भी लगा सकते हैं।

मुनीश

--------------------

शाहजहांपुर से गुलाब का पौधा और थाईलैंड मैंगो का पौधा लेने के लिए आया है। थाई मैंगो अधिक पसंद है और अपने यहां हो भी जाता है।

सूर्यांश

---------------------

-लोगों को थाई पौधे इसीलिए भा रहे हैं कि यहां के वातावरण में उन्हें उगाया जा सकता है। इसीलिए लोग थाई पौधों को अधिक पंसद कर रहे हैं।

सरफराज

Posted By: Inextlive