जिसके हाथ पूरी टीम की बागडोर होती है अगर उसी को टीम से बाहर बैठा दिया जाए तो कैसा रहेगा यह एक्‍सपीरिएंस. रिकी पोंटिंग कुमार संगकारा और मैथ्‍यूज इस समय ऐसा ही एक्‍सपीरिएंस ले रहे हैं. आईपीएल फ्रेंचाईजी ने इन कैप्‍टेन को शॉक देते हुए टीम से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया.


यूं दिखाया बाहर का रास्ता आईपीएल में हर टीम 4 फॉरेन प्लेयर को ही प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है. इस वजह से हर टीम अपने बेस्ट 4 इनफॉर्म प्लेयर को ही अपनी टीम में मौका देना चाहती हैं. इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की कैप्टेंसी संभाल रहे कुमार संगकारा बैट से नाकाम रहे जिसके बाद कुछ मैच इंतजार के बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बैंच पर बैठने के लिए कह दिया और कैप्टेंसी दे दी कैमरून व्हाइट को.


इस सीजन में खराब दौर में चल रही पुणे वॉरियर्स इंडियंस तो अभी तक 3 कैप्टन बदल चुके हैं. आईपीएल6 की शुरुआत में पुणे ने एंजेलो मैथ्यूज को अपनी टीम का कैप्टन बनाया था. मैथ्यूज की अपनी परफॉर्मेंस के साथ-साथ टीम की परफॉर्मेंस भी खराब रही. जिस वजह से उनकी जगह न्यूजीलैंड के रॉस टेलर को टीम का कैप्टन बनाया गया. मगर वे भी बैट से कमाल नहीं दिखा सके. जिसके बाद शानदार फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलिया के फिंच को टीम का कैप्टन बनाया गया. उनकी कैप्टेंसी में भी पुणे लगातार 2 मैच हार चुकी है. अब हो सकता है कि युवी को टीम की कमान सौंपी जाए.

सचिन तेंदुलकर के साथ ओपनिंग करने वाले मुंबई इंडियंस के कैप्टन रिकी पोंटिंग भी लगातार 6 मैचों में फेल रहे. जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने रिकी पोंटिंग को टीम से बाहर कर रोहित शर्मा को टीम का कैप्टन बनाया. रोहित शर्मा ने पहले मैच में ही कोलकाता के अगेंस्ट अपनी टीम को जीत के रास्ते पर डाल दिया. पोंटिंग की जगह लेने वाले ड्वेन स्िमथ ने शानदार हाफ सेंचुरी लगाकर अपनी जगह पक्की कर ली. गिलक्रिस्ट और जयवर्द्धने का भी कट सकता है पत्ता इन 3 फॉरेन कैप्टन के बाद अब बाकी बचे 2 फॉरेन कैप्टन एडम गिलक्रिस्ट और महेला जयवर्द्धने की भी टीम से छुट्टी हो सकती है. एक तरफ जहां एडम गिलक्रिस्ट ने पंजाब की कैप्टेंसी करते हुए 7 मैचों में 1 भी हाफ सेंचुरी नहीं जमाई है. जबकि दिल्ली के कैप्टन महेला जयवर्द्धने ने 8 मैच खेले हैं और केवल 2 बार उनके बैट से रन निकले हैं. उनकी कैप्टेंसी में दिल्ली 8 मैचों में से 7 मैच हार चुकी है. फिलहाल इतना तय है कि आईपीएल के इस सीजन में फॉरेन कैप्टन का फंडा काम नहीं कर रहा है. न तो इनके बैट से रन निकल पा रहे हैं और न ही इनकी कैप्टेंसी में टीम कोई कमाल दिखा पा रही है.

Posted By: Garima Shukla