-गुवाहाटी से दिल्ली ले जाया जा रहा था विदेशी सिगरेट

HAZIPUR/PATNA : सोनपुर रेल मंडल के हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार की शाम अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन में कस्टम विभाग की टीम ने छापामारी कर ट्रेन के पार्सल वैन से 8 लाख रुपए की विदेशी सिगरेट जब्त की है। इस सिगरेट को गुवाहाटी से बुक कर दिल्ली के लिए ले जाया जा रहा था। सूचना पर कस्टम विभाग की टीम ने हाजीपुर स्टेशन पर पार्सल वैन की जांच कर प्लास्टिक के बोरा में छुपाकर रखे गए सिगरेट को जब्त कर लिया है।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

कस्टम विभाग के टीम सुपरिटेंडेंट अभिषेक कमल ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन से काफी मात्रा में अवैध रुप से विदेशी सिगरेट को ले जाया जा रहा है। इसके बाद विभाग ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए हाजीपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-3 पर उक्त ट्रेन के रुकते ही अपनी कार्रवाई शुरु कर दी। इस कार्रवाई में ट्रेन के पार्सल वैन से प्लास्टिक के बोरा में रखे गए सिगरेट को बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया सिगरेट मेड इन कोरिया का इएसएसइ लाइट है। पकड़े गए इस सिगरेट की अनुमानित कीमत 8 लाख के आसपास है.अवैध कारोबारियों में खलबली मची है।

फाइल फोटो Posted By: Inextlive