-सूचना के घंटों बाद भी नहीं पहुंची दमकल

-सोते रहे वन विभाग अधिकारी और जलता रहा जंगल

Hastinapur : तारापुर गांव के समीप सराय खादर का आरक्षित वन क्षेत्र का जंगल शुक्रवार शाम को धू-धू कर जल उठा। देखते ही देखते आग की लपटों की चपेट में कीमती पेड़ और जंगली जानवरों के रहवास भस्म हो गए। चंद मिनट में ही आग ने जंगल को अपने आगोश में जकड़ लिया। ग्रामीणों की सूचना के घंटों बाद भी दमकल विभाग ने पहुंचने की जहमत नहीं उठाई। वन अधिकारी सोते रहे और वन धू-धू कर जलता रहा। शुक्रवार को जंगल में लगी आग ने वन आरक्षित क्षेत्र का सैकड़ों बीघा जंगल व वन्य जीव के रहवास जलकर रखा हो गये। ग्रामीणों का कहना है कि आग से पेड़ जल गए और वन्य जीवों के रहवास नष्ट हो गए। आग से जंगली जीवों के जीवन को भी भंयकर खतरा है। सराय खादर के वन विभाग के आरक्षित जंगल में दोपहर से ही जंगल में आग लग रही थी। जब शाम के समय तेज हवा चली तो आग ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया और थोड़ी ही देर में जंगल के बड़े भाग को अपने आगोश में ले लिया। आपपास के ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी, लेकिन वन विभाग का कोई कर्मचारी या अधिकारी आग पर काबू करने नही पहुंचे।

जिला वन अधिकारी सुशांत शर्मा का कहना है जंगल में आग लगने की जानकारी उनके संज्ञान में नही है।

------------------

फोटो परिचय

मावा क्0 : तारापुर के पास धू-धू कर जलता आरक्षित वन क्षेत्र का जंगल

Posted By: Inextlive