लालबंगला निवासी नीतू वर्मा समेत 12 से 15 लोगों ने जनवरी 2017 में चकेरी थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

- 30 प्रतिशत फायदा दिलाने का झांसा देकर कंपनी में कराया था निवेश, 2 से 3 करोड़ रुपये लेकर हो गया था फरार

kanpur@inext.co.in
KANPUR : चकेरी में कंपनी में निवेश के नाम पर लोगों का करोड़ों रुपये हड़पने वाला शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. वह दो साल से फरार चल रहा था. अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. मामले में लालबंगला निवासी नीतू वर्मा समेत 12 से 15 लोगों ने जनवरी 2017 में चकेरी थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

कंपनी में 2 से 3 करोड़ रुपये इनवेस्ट करवाए
पीडि़तों का कहना है कि रूपेश यादव उर्फ रंजन उर्फ बिहारी ने उन लोगों को 30 प्रतिशत का फायदा दिलाने का झांसा देकर अपनी कंपनी में 2 से 3 करोड़ रुपये इनवेस्ट करवाए थे. उसने बताया कि उसकी कंपनी ऑनलाइन ट्रेडिंग करती है. उसने लोगों को फंसाने के लिए शुरुआत में कुछ लोगों को इनवेस्ट की गई रकम का 30 प्रतिशत प्रॉफिट का पैसा भी दिया. लेकिन जब उसके पास काफी पैसा जमा हो गया तो वह यहां से भाग गया. निवेशकों ने ने चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी. पुलिस भी उसे ढूंढ नहीं पा रही थी. इधर, रुपेश शनिवार को लालबंगला आया तो निवेशकों को इसका पता चल गया. उन्होंने रुपेश को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया.

Posted By: Manoj Khare