The French magazine broke the news while revealing that Beckham is the highest-paid player in world football ahead of superstars Lionel Messi and Cristiano Ronaldo.


इंग्लैंड फुटबॉलर डेविड बेकहम वर्ल्ड के सबसे कमाऊ फुटबॉलर बने हुए हैं. जनवरी में फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मेन से जुडऩे वाले बेकहम भले ही अपने करियर के लास्ट स्टेज पर हों, लेकिन वह कमाई के मामले में बार्सिलोना के लियोन मेसी और रीयल मैड्रिड के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो से आगे हैं.  फ्रांस फुटबॉल मैगजीन के मुताबिक बेकहम की एक साल की कमाई 36 मिलियन यूरो है, जिससे वह चार बार साल के बेस्ट फुटबॉलर चुने गए मेसी से आगे निकल गए हैं. पिछले साल दिसंबर में अमेरिकी फुटबॉल क्लब लॉस एंजिल्स गैलेक्सी को छोडऩे वाले बेकहम को नए क्लब पेरिस सेंट जर्मेन से सालाना 1.7 मिलियन यूरो तनख्वाह के रूप में मिलते हैं जबकि उनकी बोनस से होने वाली आय 1.3 मिलियन यूरो है.


एड व अन्य स्रोतों से उन्हें 33 मिलियन यूरो मिलेंगे. वहीं मेसी की एक साल की कमाई 35 मिलियन यूरो है. इसमें सेलरी और बोनस के 13 मिलियन यूरो शामिल हैं और बाकी इनकम एड व अन्य स्रोत से है. पुर्तगाल की फुटबॉल टीम के कैप्टन और रीयल मैड्रिड क्लब के स्टार रोनाल्डो 30 मिलियन यूरो की कुल कमाई के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

इसके अलावा मैगजीन ने रीयल मैड्रिड के कोच जोस मॉरिन्हो को वर्ल्ड का सबसे ज्यादा कमाई वाला कोच बताया है. मॉरिन्हो सालाना 14 मिलियन यूरो कमाते हैं. उनके बाद पेरिस सेंट जर्मेन के कोच कार्लो एंकेलोटी (12 मिलियन यूरो) और चीनी क्लब गुआंग्झू एवरग्राइंड के कोच मार्सेलो लिप्पी (11 मिलियन यूरो) का नंबर आता है.

Posted By: Garima Shukla