94 साल की उम्र में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश का निधन हो गया है। आठ महीने पहले उनके पत्नी की भी मौत हुई थी। जॉर्ज बुश काफी दिनों से बीमारी थे।


हॉस्टन (पीटीआई)। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश का 94 साल की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया है। सीनियर बुश अमेरिका के 41थे वें राष्ट्रपति थे। जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश के लड़के और 43वें अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश जूनियर ने अपने बयान में कहा, 'बहुत दुख के साथ यह कहना पड़ रहा है कि हमारे पिताजी का 94 वर्ष की उम्र में देहांत हो गया है।' पूर्व राष्ट्रपति बुश लंबे समय से पार्किंसंस की बीमारी से जूझ रहे थे, इसके चलते उन्हें व्हीलचेयर का सहारा भी लेना पड़ता था और उनकी बीमारी बढ़ने के कारण उन्हें कुछ महीनें से अस्पताल में रखा जा रहा था। बता दें कि आठ महीनें पहले यानी कि अप्रैल में सीनियर बुश की वाइफ बारबरा बुश का भी 73 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। सद्दाम हुसैन को टेकने पड़े थे घुटने
सीनियर जॉर्ज बुश 1989 से 1993 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे। राष्ट्रपति चुने जाने से पहले वह संयुक्त राष्ट्र और चीन में अमेरिका के राजदूत रह चुके थे। वह सीआईए के निदेशक भी थे। जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश के कार्यकाल में ही यूएसएसआर यानी सोवियत संघ का अंत हुआ और शीत युद्ध का खात्मा हुआ था। उन्हीं के कार्यकाल में इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन को घुटने टेकने पड़े थे और कुवैत को सद्दाम के कोप से बचाने में अमेरिका सफल रहा। बता दें कि सीनियर बुश का जन्म 12 जून, 1924 को मैसाचुसेट्स के मिल्टन में एक अमीर घराने में हुआ था। द्वितीय युद्ध समाप्त होने के कुछ ही समय पहले उन्होंने जनवरी 1945 में बारबरा पिएर्स से शादी और दोनों के छह बच्चे थे, जिनमें से एक, रॉबिन की मौत बचपन में ही हो गई थी।

 

Posted By: Mukul Kumar