Allahabad: आईआईआईटी के 15वें फाउंडेशन डे सेलिब्रेशन के दौरान जूनियर्स ने अपनी जोरदार परफॉर्मेंस से सीनियर्स का दिल जीत लिया. इसके चलते खचाखच दर्शकों से भरे नवनिर्मित ऑडिटोरियम में देर रात तक तालियों की गडग़ड़ाहट गूंजती रही. बता दें कि मंडे को इंस्टीट्यूट ने अपनी स्थापना के 15 साल पूरे कर लिए हैं. जिसके चलते कैंपस में उत्सव सा माहौल बना रहा.

कभी स्किट तो कभी मुशायरे की धूम

 कल्चरल प्रोग्राम की शुरुआत कॉलेज थीम पर बेस्ड स्किट के जरिए हुई। जिसमें सौम्या शर्मा, भारतेंदु और प्रखर की मैडली परफॉर्मेंस ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। लिटरेरी क्लब के सतीश, अनिल यादव और सोनाली ने मुशायरे के दौरान दिल को छू लेने वाली उर्दू शायरी पेश कीं। बीटेक फस्र्ट ईयर के स्टूडेंट्स ने पैरेंट-चाइल्ड रिलेशनशिप और रियलिटी शो पर आधारित दो स्किट परफॉर्म किए। बीटेक फस्र्ट ईयर के ट्रुप ने जोरदार डांस परफॉर्मेंस के जरिए ऐसा समां बांधा कि दर्शक झूम उठे।

इनको मिली scholarship

इसके पहले दोपहर बारह बजे डायरेक्टर प्रो। एमडी तिवारी ने ऑडिटोरियम में फाउंडेशन डे सेरेमनी का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने आईआईआईटी के 15 साल के एचीवमेंट्स पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि इंस्टीट्यूट को कई पेटेंट प्राप्त हुए हैं, कापीराइट और हजार के लगभग रिसर्च पेपर पब्लिश हो चुके हैं। पांच वषी्रय एमटेक बायोमेडिकल इंजीनियरिंग की सफलता को देखते हुए इसी साल से एमटेक स्टेम सेल इंजीनियरिंग व एमटेक साफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स शुरू किया जा रहा है। इस क्रम में रोबोटिक्स कोर्स भी शामिल है। उन्होंने बताया कि बीटेक स्टूडेंट्स का कैंपस सेलेक्शन शत-प्रतिशत रहा है। उन्होंने ई लाइब्रेरी का इनॉगरेशन भी किया। लास्ट एकेडमिक सेशन के 250 मेरिटोरियस स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप भी फाउडेशन डे के मौके पर प्रदान की गई. 

Posted By: Inextlive