परचून की दुकान पर जाते समय गैलरी में पहुंचते ही भहरा पड़ी दीवार

MAU: चित्रकूट जिले के मऊ थाना क्षेत्र स्थित हन्नाबिनैका गांव में गिरी दीवार के मलबे में दबने से महिला समेत तीन बच्चों की की मौत हो गई। एक अन्य बालक को गंभीर चोटें आई हैं। घटना गुरुवार को उस वक्त हुई जब चारों गैलरी से होकर परचून की दुकान पर सामान खरीदने जा रहे थे। मकान मालिक व उसका परिवार बाल-बाल बच गया। शोर सुन कर पहुंचे ग्रामीणों ने मलबे से चारों के शव को बाहर निकाला। जबकि अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल बालक की हालत गंभीर है। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया।

बाल-बाल बचा परिवार

हन्नाबिनैका गांव निवासी अयोध्या प्रसाद शुक्ल का काफी पुराना कच्चा मकान है। गुरुवार सुबह करीब सात बजे गांव की सौम्या (5) पुत्री साधूशरण, सोनम (7) पुत्री आनन्दी प्रसाद, अंशू (5) पुत्र आनन्दी प्रसाद, व महिला गुड्डी देवी (30) पत्‍‌नी गंगा प्रसाद, अयोध्या प्रसाद के मकान के पीछे स्थित गैलरी से होते हुए परचून की दुकान पर सामान खरीदने जा रही थी। चारों के गैलरी में पहुंचते ही अयोध्या प्रसाद के मकान के पीछे की दीवार गिर पड़ी। जिससे वे चोरों की दीवार के मलबे में दब गए। शोर सुन कर पहुंचे ग्रामीणों ने मलबे से चारों के शव को बाहर निकाला। उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मकान में अंदर की तरफ होने की वजह से अयोध्या प्रसाद का परिवार बाल-बाल बच गया। सूचना मिलते ही तहसीलदार एके सिंह, सीओ बीपी सिंह, इंस्पेक्टर आरबी सिंह सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया। मलबे की चपेट में आने से घायल अंकित (10) को अधिकारियों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Posted By: Inextlive