शहर को जोड़ने वाले चार फोर लेन का हुआ लोकार्पण.


prayagraj@inext.co.inPRAYAGRAJ: दनादन हो रहे लोकार्पण और शिलान्यास समारोहों ने आभास करा दिया है कि लोक सभा चुनाव की कार्यक्रम की घोषणा कभी भी चुनाव आयोग कर सकता है। गुरुवार को प्रोग्राम तो लखनऊ में देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी व यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में हो रहा था लेकिन, सौगात प्रयागराज को भी मिली। लखनऊ में 1,10,154 करोड़ रुपये की लागत से 10 परियोजनाओं का लोकार्पण और 70 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इसमें प्रयागराज को जोड़ने वाले चार फोर लेन राजमार्गो का गिफ्ट मिल गया। जल्द ही प्रयागराज-कानपुर हाईवे को सिक्स लेन करने पर काम शुरू हो जायेगा।

सर्किट हाउस में लाइव टेलीकास्ट
लखनऊ में आयोजित लोकार्पण व शिलान्यास समारोह का लाइव टेलीकास्ट सर्किट हाउस में किया गया। जिसके लिए समारोह आयोजित किया गया था। इसमें फूलपुर विधायक प्रवीण पटेल, कोरांव विधायक राजमणि कोल, फाफामऊ विधायक विक्रमाजीत मौर्य, सोरांव विधायक यमुना प्रसाद सरोज व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अमरनाथ यादव आदि मौजूद रहे। लखनऊ में आयोजित समारोह में प्रयागराज से लखनऊ राजमार्ग पर रायबरेली तक फोर लेन, प्रयागराज-जौनपुर-गोरखपुर फोर लेन, प्रयागराज से यूपी-एमपी को जोड़ने वाले फोर लेन, प्रयागराज-मीरजापुर राजमार्ग चौड़ीकरण वर्क का लोकार्पण हुआ।

Posted By: Inextlive