सावन झूला मेले के 11वें दिन मंगलवार को हनुमानगढ़ी में दर्शन के लिए उमड़ी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रण करने में पुलिस को जमकर पसीना बहाना पड़ा. मंदिर में दर्शन कर निकल रही श्रद्धालुओं की भीड़ प्रात: लगभग साढ़े सात बजे अनियंत्रित हो उठी. इस दौरान हनुमानगढ़ी के निकास द्वार के पास श्रद्धालु एक-दूसरे पर गिरने लगे. घटना में चार महिलाएं घायल हो गईं.


बड़ा हादसा टल गयाभीड़ नियंत्रण के लिए हनुमानगढ़ी के निकास द्वार पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल व पुलिस की महिला सुरक्षाकर्मियों को भी लगाया गया था. इनकी तत्परता से बड़ा हादसा टल गया. पुलिस क्षेत्राधिकारी तारकेश्वर पांडेय ने बताया कि हनुमानगढ़ी के निकास द्वार पर एक महिला श्रद्धालु भीड़ में दब गई थी, जिसे अस्पताल ले जाया गया. सोमवार को भी राम की पैड़ी पर बैरियर नंबर चार टूटने से तीन महिला श्रद्धालुओं के गिरने की घटना हुई थी. सावन झूला मेला का बुधवार को अंतिम दिन है, जो प्रशासन के लिए अग्निपरीक्षा माना जा रहा है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh