जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ रविवार को हुई गोलीबारी में चार आतंकवादी मारे गए हैं। हालातों को देखते हुए शोपियां में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई हैं।


श्रीनगर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतकियों की सुरक्षा बलों के साथ रविवार को हुई मुठभेड़ हुई। इस दाैरान चार आतंकवादी मारे गए हैं। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि शोपियां के दारमदोरा गांव में सुरक्षा बलों ने चार आतंकी को ढेर कर दिया है।पुलिस ने उनके कब्जे से हथियार और अन्य खतरनाक सामग्री बरामद कर ली गई है। ऑपरेशन पूरा हो गया है और मारे गए चारों आतंकवादियों की पहचान की जा रही हैं कि वह अाखिर ये किस आतंकी समूह से जुड़े थे।  जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट, पाकिस्तान ने पुलवामा में फिर आतंकी हमले की जताई आशंकाअतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। ऐसे में इस सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने शोपियां के दारमदोरा गांव में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान मौके पर छिपे आतंकवदियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दाैरान हालातों को देखते हुए अधिकारियों ने शोपियां में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी हैं और अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।

Posted By: Shweta Mishra