RANCHI : रांची, गुमला और लोहरदगा की पुलिस ने बुधवार को बेड़ो, गुमला और लोहरदगा बॉर्डर से चार नक्सलियों को अरेस्ट किया। पुलिस ने इनलोगों के पास से तीन हथियार व कारतूस बरामद किए हैं। दरअसल, डीजीपी राजीव कुमार के निर्देश पर इंटर डिस्ट्रिक्ट में नक्सलियों, पीएलएफआई मेंबर्स और कुख्यात अपराधकर्मियों व उनके गिरोह को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। इसी के तहत अभियान के फ‌र्स्ट फेज में इन चार नक्सलियों को अरेस्ट किया गया है।

बेड़ो के जंगल में चल रहा है सचर् ऑपरेशन

नक्सलियों के पकड़े जाने के बाद पुलिस की टीम सीआरपीएफ के साथ बेड़ो, गुमला व लोहरदगा के बॉर्डर एरिया में सर्च ऑपरेशन चला रही है। सर्च अपरेशन को रांची के रूरल एसपी सुरेंद्र कुमार झा, गुमला एसपी भीमसेन टूटी तथा लोहरदगा एसपी लीड कर रहे हैं। डीआईजी प्रवीण कुमार सिंह ने चार नक्सलियों के पकड़े जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

Posted By: Inextlive