साउथ कश्मीर के त्राल इलाके में फ्राइडे मॉर्निंग एक मुठभेड़ में आर्मी के 4 जवान शहीद हो गए. आतंकी शहीद जवानों के हथियार भी अपने साथ लेकर फरार हो गए. उन्हें पकड़ने के लिए सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रखा है.


जवाबी फायरिंग में एक आतंकी भी मारा गया है. जानकारी के अनुसार, पुलवामा जिले के अंतर्गत बुच्छु-त्राल इलाके में आतंकियों का एक दल छिपे होने की सूचना पर गत रात देर गए सेना ने तलाशी अभियान चलाया. आतंकी बुच्छु के जंगल के साथ सटे छोर पर छिपे थे. जवानों ने घेराबंदी करते हुए नाका लगाया, ताकि सुबह सूरज की पहली किरण के साथ उनके ठिकाने पर दबिश दी जाए.सुबह जैसे ही जवानों ने आतंकियों के ठिकाने पर दबिश दी तो उन्हें वहां कोई नहीं मिला. वह वहां से निकलकर निकटवर्ती पेड़ों की ओट में छिप गए थे. जवानों ने जैसे ही ठिकाने को खाली पाकर उसकी तलाशी शुरू की तो आतंकियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
फायरिंग में तीन जवान शहीद हो गए. जब तक अन्य जवान जवाबी फायर करते, आतंकियों ने शहीद जवानों के हथियार उठाए और लोगों के घरों का फायदा लेते हुए जंगल में भाग निकले.

Posted By: Garima Shukla