आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, तीन युवकों की हालत गंभीर

फोर्स में भर्ती होने का सपना देखा था, भोर में निकले थे दौड़ लगाने

PRAYAGRAJ: फोर्स में भर्ती होने के लिए दौड़ की प्रैक्टिस कर रहे चार युवकों पर मंगलवार भोर में आसमान से मौत झपट पड़ी. आकाशीय बिजली की जद में आए आकाश सिंह (22) की मौके पर ही मौत हो गई. तीन युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. एसआरएन हॉस्पिटल में तीनों का इलाज चल रहा है.

झुलसे हुए तीन युवक हैं भर्ती

करछना के डीहा गांव के पास खाली मैदान है. मैदान में कुछ पेड़ भी हैं. मंगलवार की भोर करीब पांच बजे डीहा निवासी आकाश सिंह पुत्र इंद्रदेव सिंह व राजन तिवारी (25) पुत्र चंद्रप्रताप तिवारी निवासी गधियांव पचदेवरा, अंकित यादव (20) पुत्र लक्ष्मीशंकर यादव निवासी मझुआ और ऋषभ पांडेय (21) पुत्र विद्यापति पांडेय पचदेवरा मैदान में दौड़ की प्रैक्टिस कर रहे थे. मौसम ज्यादा खराब हुआ तो सभी पेड़ के नीचे खड़े हो गए. चारों अचानक गिरी आकाशीय बिजली की जद में आ गए. आकाश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी गंभीर रूप से झुलस गए. खबर सुनते ही चारों के परिवार में कोहराम मच गया. ग्रामीणों संग घरवाले भाग कर मौके पर पहुंचे. सूचना पाते ही लेखपाल व कानूनगो सहित पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. झुलसे हुए राजन तिवारी, अंकित यादव व ऋषभ पांडेय को एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. यहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.

Posted By: Vijay Pandey